अपडेटेड 30 May 2023 at 16:31 IST

IPL में जडेजा की जादुई इनिंग के बाद रिवाबा ने बीच मैदान जो किया, दुनियाभर के लोग कर रहे चर्चा!

जीत के बाद से जडेजा की पत्नी रिवाबा ने ऐसा क्या किया कि सोशल मीडिया पर जमकर हो रही चर्चा!

Follow : Google News Icon  
instagram/ chennaiipl
instagram/ chennaiipl | Image: self

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के नाम रहा। इसी के साथ चेन्नई ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। अंतिम गेंद तक सांस रोकने वाले मुकाबले में जडेजा ने जब आखिरी दों गेंदों पर छक्का-चौका लगाकर सीएसके को जीत दिलाई तो कोई भी अपने जज्बात रोक नहीं पाया। जीत के बाद से हर किसी की आंख खुशी से नम थी। चेन्नई की जीत के हीरो रहे रवींद्र जडेजा को धोनी ने एक ओर गले लगाकर गोद में उठा लिया तो वहीं दूसरी तरफ जडेजा की वाइफ रिवाबा ने कुछ ऐसा किया जिसकी सोशल मीडिया पर हर ओर चर्चा हो रही है। 

चेन्नई की जीत में रवींद्र जडेजा का बहुत बड़ा हाथ रहा। उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर जीत दिलाई। टीम की जीत के बाद रिवाबा ने जडेजा के पैर छुए। यह देख जडेजा ने उन्हें गले लगा लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस ने इसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। दरअसल चेन्नई की जीत के बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जडेजा अपनी वाइफ रिवाबा को गले लगाते हुए दिख रहे थे। इसी के कुछ देरा दूसरा वीडियो सामने आया, जिसमें पहले रिवाबा पैर छूते हुए दिखाई दे रही हैं। फैंस ने इस वीडियो को देखने के बाद रिवाबा की काफी तारीफ की है। ट्विटर पर शेयर किए वीडियो में कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। रिवाबा के इस एक्शन को देखकर कुछ यूजर्स का कहना है कि इसे कहते हैं भारतीय संस्कार।

रिवाबा के संस्कार ने जीता सभी की दिल

अहमदाबाद में हुए फाइनल मुकाबले (GT Vs CSK Final) को देखने के लिए रिवाबा जडेजा पहुंची थीं। बता दें कि वह बीजेपी विधायक भी हैं और इस वजह से काफी व्यस्त रहती हैं। मैच देखने के लिए उन्होंने वेस्टर्न ड्रेस की बजाय साड़ी चुनी थी और पति को जीत की बधाई देने से पहले पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- गुजरात की धरती पर जडेजा का जलवा, दो बॉल पर बाजी पलट बन गए हीरो, आखिरी ओवर की रोमांचक कहानी

जडेजा ने इस सीजन में 16 मैच खेलते हुए 190 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 20 विकेट झटके। जडेजा का इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मैच में 20 रन देकर 3 विकेट लेना रहा। उन्होंने फाइनल में मैच विनिंग पारी खेली। जडेजा ने 6 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 15 रन बनाए। उनकी इस पारी में एक चौका एक छक्का शामिल रहा। उन्होंने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया। जडेजा ने 4 ओवरों में 38 रन देकर एक विकेट लिया।

Advertisement

ये भी पढ़ें- MS Dhoni: 'मेरी तरफ से मेरे फैंस को गिफ्ट...' चैंपियन बनने के बाद रिटायरमेंट को लेकर धोनी ने दे दिया बड़ा बयान

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 30 May 2023 at 16:31 IST