अपडेटेड 5 May 2024 at 21:46 IST
बांग्लादेश के खिलाफ चौथे T20 में बेहतर बल्लेबाजी पर भारतीय महिला टीम की नजरें
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ चौथे T20 मुकाबले में बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी।
- खेल समाचार
- 2 min read

Ind vs Ban: 5 मैचों की सीरीज में पहले ही विजयी बढ़त बना चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ सोमवार को सिलहट में होने वाले चौथे T20 मैच में अपनी कमियों का हल ढूंढने की कोशिश करेगी, जिसमें खासतौर पर बल्लेबाजी शामिल है।
फिलहाल भारत 5 मैचों की इस सीरीज में 3-0 से आगे चल रहा है, लेकिन इस नतीजे से भारत की बल्लेबाजी की कमियां जाहिर नहीं होती। इन तीन मैचों में भारत की ओर से सिर्फ एक अर्धशतक लगा, जब शेफाली ने तीसरे मैच में 51 रन की पारी खेली। स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर जैसी बल्लेबाज भी बड़ी पारियां खेलने को बेताब होंगी।
शेफाली हाइएस्ट रन स्कोरर
शेफाली सीरीज में 82 रन जोड़कर भारत की सबसे सफल बल्लेबाज हैं। भारत को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा, क्योंकि उसे अगले महीने से साउथ अफ्रीका की मजबूत टीम के खिलाफ सभी फॉर्मेट्स की सीरीज खेलनी है। साथ ही पूरी संभावना है कि इस श्रृंखला में खेल रही ज्यादातर बल्लेबाजों को अक्टूबर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में भी जगह मिलेगी। T20 विश्व कप बांग्लादेश में ही होना है, इसलिए हालात और पिचों को देखते हुए मौजूदा दौरा काफी महत्वपूर्ण है।
Advertisement
धीमी पिचों पर सामंजस्य बैठाया
भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि यहां की धीमी पिच से काफी अच्छी तरह सामंजस्य बैठाया है। बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव 6 विकेटों के साथ सबसे सफल गेंदबाज हैं। राधा को ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल के अलावा तेज गेंदबाजों रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर का अच्छा साथ मिला है। इन सभी ने 4-4 विकेट चटकाए हैं। बांग्लादेश को भारतीय आक्रमण का सामना करने के लिए अनुभवी निगार सुल्ताना से काफी उम्मीदें होंगी, जो 85 रन बनाकर टूर्नामेंट की सबसे सफल बल्लेबाज हैं।
Advertisement
बता दें कि बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ T20 क्रिकेट में पिछली जीत 2023 में मीरपुर में दर्ज की थी और उस मैच में खेलने वाली कप्तान निगार से टीम को एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी। निगार को हालांकि दिलारा अख्तर और फाहिमा खातून जैसी प्रतिभावान बल्लेबाजों के समर्थन की जरूरत होगी।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 5 May 2024 at 21:46 IST