Published 20:56 IST, November 27th 2024
IPL से पहले हार्दिक पांड्या ने मचाया भौकाल, विरोधी का किया बुरा हाल; जीत ली हारी हुई बाजी
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आगामी IPL सीजन से पहले बल्ले के साथ कोहराम मचाया है। हार्दिक ने ऐसी बल्लेबाजी की है कि विरोधी चारों खाने चित हो गया।
Hardik Pandya Lethal Batting Before IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन का बिगुल बज चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से सऊदी अरब के जेद्दा में IPL 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का सफल आयोजन किया गया है।
IPL फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर पानी की तरह पैसा बहाया है। सबसे महंगी बोली भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर लगी है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें 27 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसी के साथ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं, लेकिन इस रिपोर्ट में हम भारत के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने IPL 2025 से पहले भौकाल मचाया है।
5 बार की IPL विजेता मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगामी IPL सीजन से पहले बल्ले के साथ कोहराम मचाया है। हार्दिक (Hardik) ने ऐसी धागा खोल बल्लेबाजी की है कि विरोधी टीम चारों खाने चित हो गई है।
SMAT में हार्दिक पांड्या का तूफान
दरअसल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मौजूदा 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) टूर्नामेंट में गदर मचाया है। हार्दिक (Hardik) ने आज बुधवार को तमिलनाडु के खिलाफ इंदौर में खेले गए हाई स्कोरिंग मैच में विस्फोटक पारी खेली है और अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिताई है। बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की कप्तानी वाली बड़ौदा टीम के लिए हार्दिक (Hardik) ने तूफानी अर्धशतक जड़ा है।
हाई स्कोरिंग मैच में हार्दिक की धागा खोल बैटिंग
बड़ौदा (Baroda) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन उसके गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जिसके चलते तमिलनाडु ने 20 ओवर में 221 रन का विशाल स्कोर बना डाला। जवाब में बड़ौदा (Baroda) ने पूरी जान लगा दी। सलामी बल्लेबाज निनाद अश्विनकुमार राठवा और मिडिल ऑर्डर बैट्समैन भानु पनिया ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी, लेकिन हार्दिक पांड्या ने तो धागा ही खोल डाला।
टीम को जिताई हारी हुई बाजी
बड़ौदा (Baroda) ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाए थे और यहां से जीत थोड़ी मुश्किल लग रही थी। मगर हार्दिक (Hardik) की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत बड़ौदा ये मैच जीतने में कामयाब रहा। हार्दिक (Hardik) ने 30 गेंदों पर 7 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 69 रन बनाए, जिसने बड़ौदा की जीत सुनिश्चित की। गेंदबाजी के लिहाज से हालांकि ये मैच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए अच्छा नहीं रहा, क्योंकि हार्दिक (Hardik) को काफी मार पड़ी। उन्होंने 3 ओवर में 44 रन दिए।
ये भी पढ़ें- CSK के अनकैप्ड खिलाड़ी ने मचाया गदर, Hardik Pandya का बनाया भूत; एक ओवर में ही छुड़ाए छक्के
Updated 21:00 IST, November 27th 2024