अपडेटेड 30 March 2024 at 18:29 IST

T20 WC के लिए कब चुनी जाएगी भारतीय टीम? IPL के बीच सिलेक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट

सभी भारतीय खिलाड़ी IPL के इस सीजन में खासा जोर लगा रहे हैं, क्योंकि इसके बाद T20 WC खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्शन की तारीख सामने आई है।

Follow : Google News Icon  
Indian Cricket Team
2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्शन की तारीख को लेकर आया अपडेट | Image: ANI-File

T20 World Cup 2024: IPL का रोमांच जारी है। फैंस को हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। IPL का ये सीजन भारत समेत सभी टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके ठीक बाद T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। ऐसे में IPL को तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। 

भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये सीजन परीक्षा से कम नहीं है। हर खिलाड़ी खुद को साबित करके T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनना चाहता है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर इस बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम कब चुनी जाएगी। तो आपको बता दें कि इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है। 

कब होगा टीम इंडिया का सिलेक्शन?

अमेरिका (America) और वेस्टइंडीज (West Indies) में होने वाले आगामी 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम के अप्रैल के आखिरी हफ्ते में चुने जाने की संभावना है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से सभी टीमों को एक मई तक ICC के पास टीम की जानकारी भेजने के लिए कहा गया है, हालांकि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हर टीम को 25 मई तक अपनी शुरुआती टीम में खिलाड़ियों को बदलने का मौका मिलेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने शनिवार को ये जानकारी दी। 

Advertisement

फॉर्म और फिटनेस का किया जाएगा

BCCI के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा- 

Advertisement

भारतीय टीम का चयन अप्रैल के आखिरी हफ्ते के दौरान किया जाएगा और इस समय तक IPL का पहला चरण खत्म हो जाएगा, जिससे नेशनल सिलेक्शन कमेटी दावेदारों के फॉर्म और फिटनेस का आकलन करने की स्थिति में होगी। क्रिकेटरों का पहला समूह 19 मई को IPL का लीग चरण खत्म होने के तुरंत बाद अमेरिका के न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगा। जिन खिलाड़ियों की टीम टॉप 4 के लिए क्वालीफाई नहीं करती हैं वो भी जल्दी जाएंगे जैसा कि पिछले साल WTC फाइनल के दौरान हुआ था। 

‘स्टैंड बाय’ खिलाड़ी भी चुने जाएंगे

T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहा है तो उम्मीद है कि कुछ ‘स्टैंड बाय’ खिलाड़ी भी टीम के साथ यात्रा करेंगे, ताकि मेन टीम के किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में या फिर किसी भी अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण हटने से कोई ‘लॉजिस्टिकल’ परेशानी न उठानी पड़े। चारों नेशनल सिलेक्टर ज्यादातर मैच देखने के लिए यात्रा करेंगे। ये भी पता चला है कि वर्ल्ड कप के लिए किसी भी दावेदार को वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया गया है, क्योंकि इन दो महीनों में वो फ्रेंचाइजी के अधीन खेलेंगे।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: गंभीर-कोहली का हुआ 'पैचअप' तो सुनील गावस्कर ने क्यों की KKR को ऑस्कर देने की बात?

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 30 March 2024 at 18:19 IST