अपडेटेड 10 April 2024 at 22:29 IST
IPL के बीच भारत के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कोहली-शमी पर कह दी बड़ी बात
IPL के रोमांच के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच ने विराट कोहली और मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Paras Mhambrey on Kohli & Shami: IPL का जुनून फैंस पर इस कदर सवार है कि हर मैच में खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं फैंस का भी पैसा वसूल हो रहा है, क्योंकि हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। IPL का मौजूदा सीजन अब तक भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा है। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, हर जगह भारतीय खिलाड़ी छा रहे हैं। बल्लेबाजी में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन हैं, जबकि गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल दूसरे पर हैं।
IPL के रोमांच के बीच भारतीय गेंदबाजी कोच पार म्हाम्ब्रे ने विराट कोहली और भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी बात कही है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि विराट कोहली और मोहम्मद शमी की शख्सियत भले ही अलग-अलग हो, लेकिन दोनों के पास जबरदस्त मानसिक ताकत है, जिससे टीम इंडिया को सफलता मिली है।
वनडे वर्ल्ड कप में किया था जबरदस्त प्रदर्शन
कोहली (95.62 की औसत से 765 रन) और शमी (10.70 की औसत से 24 विकेट) ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल में पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दोनों खिलाड़ी क्रमश: बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर थे।
Advertisement
म्हाम्ब्रे ने मुंबई में बुधवार को एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा-
दोनों पूरी तरह से अलग व्यक्तित्व हैं, लेकिन मानसिक ताकत के मामले में, दोनों एक जैसे हैं। विराट के चेहरे पर हर समय आक्रामकता का भाव झलकता है। शमी इसके विपरीत हैं। आपने बहुत से गेंदबाजों को विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए देखा होगा, लेकिन शमी ज्यादा जोश में जश्न नहीं मनाते हैं।
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने कहा-
Advertisement
शमी शांतचित्त रहते हैं, लेकिन वो अपने खेल के हर पहलू को समझते हैं। वो जानते हैं कि उनसे क्या अपेक्षा की जाती है। मैंने हाल के दिनों में शमी के साथ बहुत काम किया है। वो ट्रेनिंग के मामले में पूरी तरह से अलग हैं और वो उस तरह से ही काम करते हैं, जो उनके लिए उचित हो। वो अपने शरीर को अच्छे से जानते हैं।
महाम्ब्रे ने कोहली के बारे में कहा-
विराट लक्ष्य का पीछा करने में सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं। छोटे फॉर्मेट्स में लक्ष्य का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता था, लेकिन अगर आप हाल के दिनों के रिकॉर्ड को देखें, तो इसमें काफी सुधार हुआ है। वो प्रमुख कारण है कि भारत ने विशाल लक्ष्य का पीछा किया है। दोनों खिलाड़ियों का दृष्टिकोण अलग-अलग हो सकता है, लेकिन वो अपनी भूमिकाओं को अच्छी तरह से समझते हैं। उनकी मानसिक ताकत से हमें समान परिणाम मिलते हैं। मानसिक रूप से दबाव को झेलने के मामले में दोनों शीर्ष पर हैं।
बता दें कि IPL का 2024 सीजन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके ठीक बाद T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, इसलिए इस सीजन को तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं कुछ ही दिनों में T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का भी ऐलान होने वाला है, जिसमें कोहली की जगह पक्की लग रही है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 April 2024 at 22:29 IST