अपडेटेड 20 May 2024 at 21:39 IST
कब-कब IPL प्लेऑफ में पहुंची RCB? 16 सीजनों में कितनी बार खेला फाइनल; सब कुछ जानिए
RCB ने इस सीजन जिस शानदार अंदाज में वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है, उसने फैंस में जोश भर दिया है। RCB हालांकि पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंची है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे चहेती टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए IPL का मौजूदा सीजन किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं रहा है। IPL के शुरुआती 8 मैचों में से 7 हारकर 10वें नंबर पर बैठी ये टीम प्लेऑफ में जाएगी, ये किसी ने नहीं सोचा था, लेकिन कोहली (Kohli) की टोली ने टॉप-4 में पहुंचकर सबके होश उड़ा दिए।
RCB ने 18 मई, शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL 2024 सीजन के सबसे बड़े और करो या मरो वाले मुकाबले में 5 बार की चैंपियन CSK को हराकर प्लेऑफ में एंट्री की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ वैसे तो 27 रन से जीत दर्ज की, लेकिन प्लेऑफ के लिहाज से बात करें तो ये जीत 10 रन की थी। RCB ने CSK को जीत के लिए 219 रन का टारगेट दिया था, लेकिन चेन्नई को प्लेऑफ के टिकट के लिए 201 रन बनाने थे, जो वो नहीं बना सकी।
RCB हालांकि पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंची है। RCB कितनी बार प्लेऑफ में पहुंची है और 16 सीजनों में उसने कितनी बार फाइनल खेला है, आइए आपको इस बारे में बताते हैं।
RCB का IPL रिकॉर्ड
Advertisement
भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की मौजूदगी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस इस वक्त खुशी से झूम रहे हैं, क्योंकि RCB ने शानदार वापसी करते हुए जबरदस्त अंदाज में IPL 2024 के प्लेऑफ में एंट्री की है, हालांकि ये पहली बार नहीं है, RCB इससे पहले भी कई बार प्लेऑफ में पहुंची है। इतना ही नहीं उसने फाइनल भी खेला है। इस सीजन को मिलाकर RCB ने नौंवी बार IPL प्लेऑफ में प्रवेश किया है। RCB इससे पहले 2009, 2010, 2011, 2015, 2016, 2020, 2021 और 2022 प्लेऑफ में पहुंची है। वहीं RCB ने दो बार फाइनल भी खेला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2011 और 2016 में फाइनल में जगह बनाई थी। 2011 में RCB को CSK, जबकि 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था और खिताब गंवाना पड़ा था।
RCB अब तक नहीं जीती एक भी खिताब
Advertisement
RCB IPL के पहले सीजन 2008 से खेल रही है, लेकिन अब तक एक भी खिताब उसके हाथ नहीं लगा है। विराट कोहली भी शुरुआत से ही RCB के साथ हैं। उन्होंने काफी समय तक RCB की कप्तानी भी की है, लेकिन वो आज तक IPL खिताब नहीं जीत पाए हैं। इस सीजन भी RCB की खस्ता हालत थी, लेकिन लगातार 6 मैच जीतकर RCB ने प्लेऑफ में जगह बनाई, जिसने टीम और फैंस में जबरदस्त जोश भर दिया है। अब देखना ये है कि क्या RCB अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए IPL खिताब जीत पाती है या उसका 17 सालों का सूखा बरकरार रहेगा।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 20 May 2024 at 18:48 IST