अपडेटेड 23 March 2024 at 08:42 IST
IPL 2024 के पहले मैच में हुआ अजूबा, बने 349 रन और 16 सालों में पहली बार हुआ ये कारनामा
CSK vs RCB IPL 2024: CSK बनाम RCB के बीच हुए मैच में कुल 349 रन बने, लेकिन एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड कायम हुआ जो आईपीएल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।
- खेल समाचार
- 2 min read

CSK vs RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज हो चुका है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए ओपनिंग मैच में CSK ने RCB को 6 विकेट से हराकर सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पहले मैच में ही जीत का स्वाद चखा। CSK बनाम RCB के बीच हुए मैच में कुल 349 रन बने, लेकिन एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड कायम हुआ जो आईपीएल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। RCB ने 20 ओवरों में 173 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK ने 176 रन बना दिया और इसके बाद सामने आया एक ऐसा रिकॉर्ड जो आईपीएल के पिछले 16 सालों में नहीं हुआ था।
IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच में कुल 349 रन बने लेकिन दोनों टीमों में से कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं था जिसने 50 का आंकड़ा क्रॉस किया हो। RCB की तरफ से सबसे ज्यादा रन अनुज रावत ने बनाए। बाएं हाथ के विकेट कीपर बल्लेबाज ने 25 गेंदों पर 48 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को संकट से निकालकर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
वहीं, CSK के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन आईपीएल में डेब्यू कर रहे रचीन रवींद्र ने बनाए। बाएं हाथ के कीवी ओपनर ने 15 गेंदों पर 37 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि, इस मुकाबले में कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मैच में 349 रन बने हो और कोई खिलाड़ी 50 का आंकड़ा क्रॉस नहीं कर पाया हो।
Advertisement
चेन्नई में RCB का शर्मनाक रिकॉर्ड कायम
CSK के खिलाफ मिली हार के बाद एक बार फिर साबित हो गया कि धोनी के गढ़ यानि चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को हराना RCB के लिए आसान नहीं है। बता दें कि आईपीएल के पहले संस्करण यानि 2008 में मिली एकमात्र जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यहां एक भी मुकाबला नहीं जीती है।
इसे भी पढ़ें: ‘माही भाई ने हिंट दे दिया था…' धोनी ने सौंपी CSK की कप्तानी तो रुतुराज गायकवाड़ ने बताई अंदर की बात
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 March 2024 at 07:42 IST