अपडेटेड 16 April 2024 at 19:30 IST

तो क्या अब हर मैच सेमीफाइनल की तरह खेलेगा RCB! लगातार 5 हार के बाद क्या बोले हेड कोच फ्लॉवर?

RCB के हेड कोच एंडी फ्लॉवर ने IPL 2024 सीजन में लगातार हार के बाद ये माना कि उनकी टीम अब करो या मरो की स्थिति में है। उसके लिए हर मैच नॉकआउट जैसा है।

Follow : Google News Icon  
RCB Head Coach Andy Flower Comment after Loss Against SRH
SRH से हार के बाद बोले RCB के हेड कोच एंडी फ्लॉवर | Image: IPL/AP

IPL 2024: फैंस की फेवरेट फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का इस सीजन भी बुरा हाल है। RCB ने IPL 2024 में अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 मैच हारे हैं। उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। RCB के पास अब 7 और लीग मैच पड़े हैं, जो उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। RCB को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे लगभग अपना हर मैच जीतना होगा और टीम के हेड कोच एंडी फ्लॉवर (Andy Flower) ने भी ये माना है।

क्या बोले RCB के हेड कोच फ्लॉवर?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच एंडी फ्लावर ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सात मैचों में अपनी टीम की छठी हार के बाद स्वीकार किया कि बचे हुए सातों मैचों को अब सेमीफाइनल की तरह ही खेला जाएगा। बता दें कि RCB को सोमवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से 25 रन से हार का सामना करना पड़ा था। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने RCB के दिशाहीन गेंदबाजों के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रन बनाकर IPL का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में RCB 262 रन बना पाई थी। 

फ्लॉवर ने 'RCB गेम डे’ पर कहा-

Advertisement

यकीनन ये नॉकआउट का समय है और हर मैच को हम अब सेमीफाइनल की तरह ही लेंगे, लेकिन हमें सोचना होगा कि हम मजबूत वापसी करें। 

फ्लॉवर ने स्वीकार किया कि ये उनकी टीम के लिए मुश्किल रात थी। उन्होंने कहा- 

मैदान पर ये वाकई में मुश्किल रात रही, क्योंकि उन्होंने इतनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रन और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 28 गेंदों पर 62 रन बनाए थे। 

Advertisement

फ्लॉवर ने कहा- 

हमने क्रीज पर बल्ले से जिस तरह का जज्बा दिखाया, उस पर मुझे बहुत गर्व है। हमने मैच गंवा दिया, लेकिन हमने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उस पर गर्व है। 

इंग्लैंड के पूर्व कोच ने कार्तिक की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं, उसे देखते हुए अगर इस विकेटकीपर बल्लेबाज को भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम में चुन लिया जाता है तो हैरानी की बात नहीं होगी। उन्होंने कहा- 

दिनेश कार्तिक अपनी बल्लेबाजी से भारत की विश्व कप टीम के लिए खुद की दावेदारी पेश कर रहा है और मैदान पर बेहतर से बेहतर ही होता जा रहा है। 

बता दें कि RCB अब 21 अप्रैल को ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी। 

ये भी पढ़ें- RCB vs SRH के बीच IPL मैच बल्लेबाजी नहीं…' बेंगलुरु में आए तूफान से आरोन फिंच भी हैरान

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 16 April 2024 at 19:30 IST