अपडेटेड 4 May 2024 at 12:47 IST

हार्दिक को किस बात का घमंड? मैदान में बुमराह पर लगे चिल्लाने, रोहित की गैरमौजूदगी में की बदसलूकी!

MI vs KKR: मुंबई इंडियंस बनाम केकेआर मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें हार्दिक पांड्या स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह पर चिल्लाते दिख रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
hardik pandya shouting on jasprit bumrah
बुमराह पर क्यों चिल्लाने लगे हार्दिक | Image: x/screengrabs

IPL 2024: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम नीचे लगी हुई है लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या के तेवर कम नहीं हो रहे हैं। शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में भी उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके कारण फैंस उनपर भड़के हुए हैं। लाइव मैच में हार्दिक ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को डांट लगाई, वो भी बिना किसी गलती के।

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 साल में पहली बार उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में हरा दिया। हार्दिक की टीम 170 रनों का टारगेट भी हासिल नहीं कर सकी और 24 रनों से ये मुकाबला गंवा दिया। मैच के दौरान एक ऐसा लम्हा आया जब कप्तान हार्दिक पांड्या को स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह पर चिल्लाते हुए देखा गया। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

बुमराह पर क्यों चिल्लाए हार्दिक?

मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने के बाद हार्दिक पांड्या के खेल में गिरावट देखने को मिली है। ना वो बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं और ना ही गेंदबाजी से कुछ खास छाप छोड़ रहे हैं। आलम ये है कि गेंदबाजी में बल्लेबाजों से मार खाने के बाद वो गुस्सा अपने ही खिलाड़ियों पर निकाल रहे हैं। केकेआर के खिलाफ मैच में भी यही देखने को मिला।

दरअसल, 17वें ओवर में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने सर्कल में फील्डिंग कर रहे जसप्रीत बुमराह को पीछे जाने को कहा। बुमराह जा ही रहे थे कि हार्दिक उनपर चिल्लाने लगे। ये सबकुछ तब हो रहा था जब रोहित शर्मा मैदान पर नहीं थे। हिटमैन को इस मैच में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया गया और वो फील्डिंग के दौरान मैदान पर मौजूद नहीं थे।

Advertisement

इरफान ने हार्दिक की लगाई क्लास

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने एक बार फिर हार्दिक पांड्या की क्लास लगाई है। केकेआर के खिलाफ हार के बाद इरफान ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की कहानी समाप्त हो गई। एक अच्छी टीम जो पेपर पर मजबूत दिख रही थी उसे ठीक तरीके से मैनेज नहीं किया।

इरफान पठान ने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे और उठेंगे भी। आज भी उन्होंने बड़ी गलती की। कोलकाता के 57 रन पर 5 विकेट गिर गए थे लेकिन तब उन्होंने पार्ट टाइम स्पिनर नमन धीर से तीन ओवर डलवाने का फैसला किया जिसकी जरूरत नहीं थी। वहां पर मेन गेंदबाज लगाकर मैच पर कंट्रोल करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: हार्दिक हैं कि मानते नहीं, बार-बार खुद कर रहे एक ही गलती और इन्हें बता रहे हार का गुनहगार

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 May 2024 at 12:47 IST