अपडेटेड April 2nd 2024, 14:08 IST
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व चैम्पियन टीम हार नहीं मानेगी और हार की हैट्रिक के बावजूद मौजूदा आईपीएल में संघर्ष जारी रहेगा । हार्दिक ने एक्स पर पोस्ट किया ,‘‘ इस टीम के बारे में आपको एक बात पता होनी चाहिये। हम हार नहीं मानते । हम संघर्ष जारी रखेंगे। हौसला बना रहेगा।’’
रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाये जाने के बाद से हार्दिक को प्रशंसकों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है। पहले दो मैचों में दर्शकों ने उनकी हूटिंग की और वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई के इस सत्र के पहले मैच में भी उन्हें इसका सामना करना पड़ा । कप्तान के तौर पर हार्दिक के कुछ फैसलों की भी आलोचना हुई है। मसलन जसप्रीत बुमराह को नयी गेंद नहीं सौंपना या खुद टिम डेविड के बाद बल्लेबाजी के लिये उतरना।
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अभी तक बेहद निराशाजनक रहा है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है। मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने MI को 6 विकेट से हरा दिया। हार की हैट्रिक के बाद मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल पर सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है।
इसे भी पढ़ें: जो हाल तेरा... रियान पराग के सामने छलका हार्दिक पांड्या का दर्द, ये तस्वीर अपने आप में पूरी कहानी
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
पब्लिश्ड April 2nd 2024, 14:08 IST