अपडेटेड 13 April 2024 at 16:50 IST
हार्दिक पांड्या पर सच हुआ पूर्व क्रिकेटर का दावा, तो T20 वर्ल्ड कप में भारत को लग सकता है बड़ा झटका
IPL 2024 के दौरान MI कप्तान हार्दिक पांड्या के चोटिल होने का दावा किया गया है। अगर ये दावा सच होता है तो टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को बड़ा झटका लग सकता है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के नवनियुक्त कप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं। अगर हार्दिक पांड्या चोटिल हैं तो वे आईपीएल के बीच सीजन से ही हट सकते हैं।
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और IPL 2024 में इंग्लिश कमेंट्री बॉक्स से कमेंट्री करने वाले साइमन डूल ने हार्दिक पांड्या की चोट के बारे में खुलासा किया। अगर साइमन डूल का ये दावा सच होता है तो टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि टी20 फॉर्मेट के लिए हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं।
तो क्या हार्दिक पांड्या है चोटिल?
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डूल ने दावा किया कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल हैं लेकिन वो इस बात को छुपा रहे हैं। उनकी इस बात में दम इसलिए भी है क्योंकि आईपीएल 2024 की शुरुआती दो मैचों में बॉलिंग करने के बाद हार्दिक गेंदबाजी करने नही आए हैं।
हार्दिक के जवाब से संतुष्ट नही साइमन
जब हार्दिक पांड्या से ये पूछा गया कि दो मैचों में बॉलिंग करने के बाद उन्होंने तीसरे मैच से गेंदबाजी क्यों बंद कर दी तो उन्होंने कहा कि मेरी टीम को इसकी जरूरत नहीं है। लेकिन सवाल ये उठता है कि अगर ऐसा है तो उन्होंने पहले दो मैचों में ओपनिंग गेंदबाजी क्यों की। इसी बारे में बात करते साइमन डूल ने कहा, ''आप पहले मैच में पहला ओवर डालने आते हो और फिर ऐसा क्या हो गया कि आपने गेंदबाजी बंद कर दी। आपने कह दिया कि आपकी टीम को आपकी गेंदबाजी की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि वो चोटिल हैं लेकिन इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन निश्चित रूप से उनके साथ कुछ गड़बड़ है। यह मेरी आंतरिक भावना है।''
Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खड़ी हो सकती है बड़ी समस्या
हार्दिक पांड्या ने अभी आईपीएल में चोट के उबर के वापसी की है। इससे पहले वे वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बीच टूर्नामेंट मेंही चोटिल हो गए थे जिसके बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए तब से अभी तक एक मुकाबला भी नही खेला। अगर पांड्या वर्ल्ड कप को बीच सीजन में छोड़ सकते हैं तो वे आईपीएल 2024 को भी बीच में छोड़ सकते हैं। आईपीएल खत्म लहोने के ठीक पांच दिन बाद से टी20 वर्ल्ड कप शुरु हो जाएगा। और अगर पांड्या अपनी चोट से उबर नही पाते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन सकता है।
यह भी पढ़ें- PBKS vs RR: जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी राजस्थान और पंजाब, जाने मैच से जुड़ी सारी डिटेल्स - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 April 2024 at 16:42 IST