अपडेटेड 4 May 2024 at 16:00 IST
हार्दिक हैं कि मानते नहीं, बार-बार खुद कर रहे एक ही गलती और इन्हें बता रहे हार का गुनहगार
Hardik Pandya News: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने किसे जिम्मेदार ठहराया।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2024 Mumbai Indians: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का सफर लगभग समाप्त हो चुका है। शुक्रवार को उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 रनों से रौंद दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद जब कप्तान हार्दिक पांड्या से हार की बड़ी वजह पूछी गई तो उन्होंने फिर से वही सबकुछ कहा जो वो इस टूर्नामेंट में कई बार बोल चुके हैं।
आईपीएल 2024 में 11 में से 8 मैच हारकर मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। अब उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत होगी। इस सीजन से आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाईजी ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को ये बड़ी जिम्मेदारी दी थी। लेकिन उनका ये प्लान पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहा है।
हार्दिक हैं कि मानते नहीं
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में एक समय पर मुंबई इंडियंस पूरी तरह से कंट्रोल में थी। उन्होंने महज 57 रन पर केकेआर के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। लेकिन इसके बाद मैच पर शिकंजा कसने के बजाय हार्दिक ने रक्षात्मक रवैया अपनाया और कोलकाता की वापसी का रास्ता खोल दिया।
बुमराह का सही इस्तेमाल नहीं कर रहे हार्दिक
आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े मैच विनर जसप्रीत बुमराह का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रहे। बुमराह इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन हार्दिक उन्हें तब गेंदबाजी नहीं दे रहे जब वो विरोधी टीम को आउट कर मैच में पूरी तरह से कंट्रोल हासिल कर सकते हैं।
Advertisement
उदाहरण के तौर पर MI बनाम KKR मैच ही ले लीजिए। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के आधे बल्लेबाज 57 रन पर पवेलियन लौट चुके थे। वो ऐसा समय था कि अगर बुमराह अटैक में आते तो 1-2 विकेट चटकाकर मुंबई इंडियंस को मैच में पूरी तरह से ले आते। लेकिन हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवरों के लिए उन्हें बचाए रखा और मैच को फिसलने दिया। छठे विकेट के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बैटिंग करने आए मनीष पांडे ने वेंकटेश प्रसाद के साथ मिलकर 83 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
हालांकि, मैच के बाद जब हार्दिक पांड्या से हार की वजह पूछी गई तो उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने एक बार भी ये नहीं माना कि गेंदबाजी के दौरान उनसे कोई गलती हुई। ऐसा पहली बार नहीं है। ये सच है कि मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है, लेकिन ये भी उतना ही सच है कि कई मौके पर हार्दिक ने फील्डिंग करते वक्त ऐसा फैसला लिया है जिससे विपक्षी टीम से दबाव हट गया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 May 2024 at 11:23 IST