अपडेटेड 1 May 2024 at 10:11 IST

हार्दिक ने खुद की गलतियों को छिपाया दूसरों को फंसाया! हार के बाद क्या बोले मुंबई इंडियंस के कप्तान?

MI vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर कर दिया है। हार्दिक पांड्या ने फिर वही गलती दोहराई।

Follow : Google News Icon  
hardik pandya blames top order batsmen
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा | Image: ipl/bcci

MI vs LSG: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का लचर प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई पलटन को 4 विकेट से हराकर प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर कर दिया है। इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया। स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने बर्थडे पर फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करारी शिकस्त के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने फिर वही किया जो वो सीजन के शुरुआत से करते आ रहे हैं। मैच के बाद जब उनसे पूछा गया कि कहां बड़ी गलती हुई तो उन्होंने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा तो फोड़ा, जो सही भी है लेकिन कप्तानी और गेंदबाजी को लेकर कुछ नहीं कहा।

हार्दिक ने किसे बताया हार का जिम्मेदार?

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि मुझे लगता है कि शुरुआती विकेट खोने से उबरना मुश्किल होता है और आज हम ऐसा नहीं कर सके। आपको अभी भी गेंद को देखना होगा और हिट करना होगा। हम बस उन गेंदों को चूक गए और आउट हो गए, हमारा अब तक का सीजन इसी तरह का रहा है।

हार्दिक ने आगे कहा, ''मेरा हमेशा से यह मानना ​​रहा है कि आप ऊपर उठेंगे और ऊपर ही रहेंगे, बस आपको अपना सब कुछ देना होगा। इस मैच से हमें बहुत कुछ सीखने को मिली है।''

मुंबई इंडियंस की तरफ से इस मैच में युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा ने अच्छा प्रदर्शन किया। मुश्किल समय पर उन्होंने पहले टीम को संभाला और फिर बाद में तेज गति से रन बनाया। नेहल ने 41 गेंदों पर 46 रनों की कीमती पारी खेली।

Advertisement

नेहल वढेरा की तारीफ करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि वो बेहतरीन खेले। मुझे लगता है कि पिछले साल भी उन्होंने इसी तरह का प्रदर्शन किया था। नेहल को इस साल शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिला, लेकिन वो आगे और आईपीएल खेलेगा और उम्मीद है कि भारत के लिए भी खेल पाएंगे।

हार्दिक की कप्तानी पर उठे सवाल

हार्दिक पांड्या भले ही हार के बाद बल्लेबाजों पर ठीकरा फोड़ रहे हों, लेकिन कई क्रिकेट एक्सपर्ट की मानें तो इस सीजन उनकी कप्तानी में वो बात नहीं दिखी जो गुजरात टाइटंस के लिए दिख रही है। इसके अलावा उनका बल्ला भी बिल्कुल खामोश है। लखनऊ के खिलाफ मैच में तो हार्दिक बिना खाता खोले पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: T20 WC 2024: अफगानिस्तान टीम का ऐलान, राशिद कप्तान, नवीन और नबी को भी जगह, देखें पूरा स्क्वॉड


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 1 May 2024 at 07:10 IST