अपडेटेड 9 April 2025 at 21:46 IST

GT vs RR: साई के 'सुदर्शन चक्र' के सामने फुस्स हुए राजस्थान के गेंदबाज, IPL 2025 में तीसरी फिफ्टी जड़ मनवाया लोहा

साई सुदर्शन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 82 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए राजस्थान के गेंदबाजों का दम निकाल डाला। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए।

Follow : Google News Icon  
Gujarat Titans Sai Sudarshan hit 3rd fifty of Indian Premier League 2025 in GT vs RR Match
Gujarat Titans Sai Sudarshan hit 3rd fifty of Indian Premier League 2025 in GT vs RR Match | Image: Instagram

GT vs RR, IPL 2025: आईपीएल 2025 का 23वां मैच गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने राजस्थान के गेंदबाजों के आगे अपने शॉट्स का ऐसा चक्र चलाया जिसे वे रोक नहीं सके।

साई सुदर्शन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 53 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए राजस्थान के गेंदबाजों का दम निकाल डाला। साई की इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। इसी के साथ ये उनकी आईपीएल के 18वें सीजन की यानी आईपीएल 2025 की तीसरी फिफ्टी रही।

साई सुदर्शन ने गुजरात की पारी को संभाला

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बैटिंग करहने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि कप्तान शुभमन गिल महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद गुजरात की पारी को सुदर्शन और जोस बटलर ने मिलकर संभाला। सुदर्शन ने फजलहक फारुकी और तुषार देशपांडे के ओवर्स में जमकर शॉट्स लगाए।

सुदर्शन ने लगाई सीजन की तीसरी फिफ्टी

गुजरात के इस युवा बल्लेबाज ने 32 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। ये उनका इस सीजन का तीसरा अर्द्धशतक रहा। इससे पहले उन्होंने गुजरात के पहले और दूसरे मैच में फिफ्टी लगाई थी। जबकि तीसरे मैच में वे 49 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। चौथे मैच में वे 5 रन बनाकर आउट हो गए थे पर पांचवें मैच में उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए 82 रन ठोक डाले।

Advertisement

साई सुदर्शन का रास आता है अहमदाबाद का ग्राउंड

साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार 74 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद इसी ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि, RCB के खिलाफ वे 49 रन पर आउट हो गए थे, पर ये मैच बेंगलुरु में खेला गया था। इसके हैदराबाद में SRH के खिलाफ भी वे 5 रन ही बना सके थे।

लेकिन जैसे ही उन्होंने अपने होम ग्राउंड पर वापसी की, उनके बल्ले से रन आने शुरू हो गए। इससे लगता है कि साई को अपना हो ग्राउंड काफी रास आता है। यहां वे खूब रन बनाते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें-  GT vs RR: जोफ्रा आर्चर ने पलक झपकते उड़ाया स्टंप, मुंह ताकते रह गए गुजरात कप्तान शुभमन गिल, VIDEO वायरल

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 April 2025 at 21:46 IST