अपडेटेड 11 May 2024 at 14:24 IST
दबाव में शांतचित्त होकर खेलने वाले सुदर्शन ने जीता स्मिथ और मूडी का दिल
CSK के खिलाफ गुजरात टाइटंस की जीत के सूत्रधार रहे बी साई सुदर्शन ने ग्रीम स्मिथ और टॉम मूडी जैसे धुरंधरों को प्रभावित किया है।
- खेल समाचार
- 1 min read

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आक्रामक शतक लगाकर गुजरात टाइटंस की जीत के सूत्रधार रहे बी साई सुदर्शन ने ग्रीम स्मिथ और टॉम मूडी जैसे धुरंधरों को प्रभावित किया है। तीसरे नंबर पर उतरने वाले सुदर्शन का शुक्रवार तक स्ट्राइक रेट 131 . 67 था लेकिन चेन्नई के खिलाफ पारी की शुरूआत करते हुए उन्होंने 201 . 96 की स्ट्राइक रेट से 51 गेंद में 103 रन बनाये।
स्मिथ ने कहा ,‘‘ सुदर्शन इस सत्र में गुजरात के लिये सबसे ज्यादा रन बना चुका है। सबसे तेजी से आईपीएल में 1000 रन पूरे किये हैं । उसके बारे में और बात होनी चाहिये ।’’
आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला और मशहूर कोच रहे टॉम मूडी ने कहा ,‘‘ उसे बल्लेबाजी करते देखने में मजा आता है । वह दबाव में इतना शांत रहता है । उसके पास सही समय पर हमेशा सही जवाब होते हैं । उसे पता है कि कब आक्रामक खेलना है और वह खेल की रफ्तार बनाये रखता है ।’’ उन्होंने शुभमन गिल और सुदर्शन के बीच 210 रन की साझेदारी के बारे में कहा ,‘‘ यह असाधारण थी । दोनों ने एक दूसरे के साथ पूरे तालमेल के साथ खेला । ’’
इसे भी पढ़ें: मेरा तो आखिरी है, जो मंदिर मैंने बनवाया उसने... रोहित शर्मा ने खोले सारे राज, इमोशनल कर देगा VIDEO
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 11 May 2024 at 13:36 IST