अपडेटेड 7 May 2023 at 14:38 IST
GT vs LSG: बड़े भाई और छोटे भाई में देखने को मिलेगी कांटे की टक्कर, ये हो सकती है पॉसिबल Playing XI
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स मुकाबले के लिए क्या हो सकती है दोनों टीम की पॉसिबल प्लेइंग 11
- खेल समाचार
- 2 min read

आईपीएल 2023 में 7 मई रविवार को डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स आज डबल हेडर का पहला मुकाबला खेलेंगे। इस मुकाबले में पांड्या ब्रदर्स यानी हार्दिक और क्रुणाल एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। हार्दिक के क्रुणाल बड़े भाई हैं। हार्दिक गुजरात के कप्तान हैं। वहीं, चोटिल केएल राहुल के लीग से बाहर होने के कारण क्रुणाल लखनऊ टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। हार्दिक कई मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। क्रुणाल घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा टीम के कप्तान हैं। आईपीएल में यह भाइयों की पहली जोड़ी है जो कप्तानी कर रही है। 14 अंकों के साथ गुजरात अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद है।
क्रुणाल की लखनऊ टीम का चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला था। टीम को तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की भी कमी खलेगी जो चोट के कारण इस लीग से बाहर हो गए। लखनऊ के 10 मैचों में 11 अंक हैं। पिछले दो मैचों में लखनऊ के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम छोटे स्कोर के लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई। बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है। टीम प्रबंधन ने केएल राहुल की जगह अनुभवी खिलाड़ी करुण नायर को टीम में शामिल किया है।
गुजरात के गेंदबाजों खासकर राशिद खान और नूर अहमद को खेलना लखनऊ के बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती रहेगी। वहीं, लखनऊ की गेंदबाजी का दारोमदार स्पिनर रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा पर रहेगी। इस मुकाबले के लिए क्या हो सकती है दोनों टीम की पॉसिबल प्लेइंग 11, आइए जानते हैं-
ये पढ़ें- GT Vs LSG Dream 11: दोनों टीम के इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं ड्रीम 11, बन सकते हैं करोड़पति!
Advertisement
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 7 May 2023 at 14:38 IST