अपडेटेड 15 April 2024 at 23:00 IST

IPL 2024: हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम से फैंस के लिए आई खुशखबरी, हाइब्रिड पिच हुई तैयार

धर्मशाला में नई ‘हाइब्रिड पिच’ पर खेले जायेंगे आईपीएल के मैच

Follow : Google News Icon  
Dharmshala Stadium
Dharmshala Stadium | Image: X

IPL 2024: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ का खूबसूरत स्टेडियम बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त पहला स्टेडियम होगा जिसमें अत्याधुनिक ‘हाइब्रिड पिच’ बिछाई गई है जहां इस सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग के दो मैच होंगे। एचपीसीए के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ हाइब्रिड पिच बिछा दी गई है और आईपीएल के दो मैच इसी पर खेले जायेंगे।’’

नीदरलैंड की ‘एसआईएस ग्रास’ कंपनी को इसका जिम्मा दिया गया है। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह पिच अधिक टिकाऊ, स्थिर और हाई परफॉर्मिंग होगी। एचपीसीए अध्यक्ष आर पी सिंह ने कहा ,‘‘ भारत में हाइब्रिड पिच तकनीक का आगमन क्रिकेट के लिये बहुत महत्वपूर्ण पल है ।’’

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और एसआईएस के अंतरराष्ट्रीय निदेशक पॉल टेलर ने कहा ,‘‘भारत में हमारे डिलिवरी साझेदार पिच विशेषज्ञ ग्रेटर टेन के साथ मिलकर एसआईएस ग्रास हाइब्रिड पिच जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं के जरिये भारतीय क्रिर्केट के इकोसिस्टम में निवेश करने को लेकर प्रतिबद्ध है ।’’

हाइब्रिड पिच में मैदान के भीतर की कुदरती टर्फ के साथ कुछ प्रतिशत पोलीमर फाइबर होता है । इससे पिच टिकाऊ रहती है और इस पर समान उछाल भी मिलता है । इसमें पांच प्रतिशत ही पोलीमर फाइबर का इस्तेमाल होता है ताकि प्राकृतिक पिच के गुण बने रहे ।

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL 2024: रोहित के साथ ही क्यों CSK से हार के बाद टूटे हिटमैन इमोशनल कर देगा मैच बाद का ये वीडियो - Republic Bharat

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 April 2024 at 23:00 IST