अपडेटेड 22 May 2024 at 08:20 IST

गंभीर ने तोड़ा पैट कमिंस का 'घमंड', अहमदाबाद में KKR की जीत के बाद दिखाए तेवर; VIDEO वायरल

KKR vs SRH: गौतम गंभीर के जुड़ने से KKR की टीम में अलग तरह की ऊर्जा दिख रही है। सनराइजर्स को हराने के बाद गंभीर ने जिस अंदाज में जश्न मनाया वो वायरल है।

Follow : Google News Icon  
Gautam Gambhir
आईपीएल 2024 फाइनल में पहुंचने पर गंभीर का जश्न | Image: screengrab/ipl

Gautam Gambhir Celebration VIDEO: आईपीएल 2024 के पहले क्वालिफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। KKR की शानदार जीत के बाद उनके मेंटॉर गौतम गंभीर की जमकर तारीफ हो रही है। 2012 और 2014 में बतौर कप्तान केकेआर को चैंपियन बनाने वाले गंभीर इस साल भले ही खिलाड़ी के रूप में नहीं खेल रहे, लेकिन उनका संकल्प वही है, KKR को तीसरी बार खिताब जिताना।

गौतम गंभीर के जुड़ने से KKR की टीम में अलग तरह की ऊर्जा दिख रही है। मंगलवार को जब केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दी तो पूर्व भारतीय ओपनर ने जिस अंदाज में जश्न मनाया वो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि अहमदाबाद के इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछले साल पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ा था। अब सोशल मीडिया पर फैंस बोल रहे हैं कि गंभीर ने पैट कमिंस का घमंड तोड़ दिया है।

जीत के बाद गंभीर ने ऐसे मनाया जश्न

अहमदाबाद में खेले गए पहले क्वालिफायर में KKR शुरुआत से ही सनराइजर्स पर हावी दिखी। टॉस को छोड़ दें तो बाकी कुछ भी पैट कमिंस के पक्ष में नहीं रहा। इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे ओपनर्स ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जल्दी पवेलियन लौट गए और उसके बाद हैदराबाद की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जीत के बाद डगआउट में बैठे गौतम गंभीर काफी आक्रामक मोड में दिखे और उन्होंने गर्मजोशी से इसे सेलिब्रेट किया।

KKR ने सवैग से की फाइनल में एंट्री

श्रेयस अय्यर की टीम अब आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले अब केकेआर आराम से दो मैचों का आनंद लेगी और फाइनल के लिए प्लान बना सकेगी। SRH को पटखनी देने के बाद गौतम गंभीर ने फैंस से अपील करते हुए कहा कि 26 मई को स्टेडियम में पर्पल रंग दिखनी चाहिए।

Advertisement

KKR बनाम SRH मैच में क्या हुआ?

KKR और SRH के बीच खेले गए क्वालिफायर-1 की बात करें तो SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। स्टार ओपनर ट्रेविस हेड को मिचेल स्टार्क ने शून्य पर आउट कर सनराइजर्स को करारा झटका दिया। हेड इससे पिछले मुकाबले में भी खाता नहीं खोल सके थे।  इस झटके से SRH उभर भी नहीं पाई थी कि अगले ओवर में दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा भी पवेलियन लौट गए। 

Advertisement

SRH जैसे-तैसे 159 रनों तक पहुंची जिसे KKR ने 13.4 ओवर में 8 विकेट रहते चेज कर लिया। चार ओवर में 34 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले स्टार्क को 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया। केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने 51 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों पर 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। 

इसे भी पढ़ें: काम आ गई गौतम गंभीर की क्लास, फाइनल में पहुंची KKR तो वायरल हुआ 2 महीने पहले का ये VIDEO


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 May 2024 at 08:20 IST