अपडेटेड 9 April 2024 at 08:25 IST

ये कैसे हुआ? CSK से मैच हारने के बाद धोनी से मिले गंभीर, फिर जो हुआ... देखकर नहीं होगा यकीन

CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच हारने के बाद KKR के मेंटॉर गौतम गंभीर ने एमएस धोनी को गले लगाया। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Gautam Gambhir hugs MS Dhoni after csk beat kkr
धोनी को गले लगाते गौतम गंभीर | Image: x

MS Dhoni-Gautam Gambhir: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही चेन्नई एक्सप्रेस एक बार फिर जीत के रथ पर सवार हुई, वहीं KKR को इस सीजन पहली हार का सामना करना पड़ा। लेकिन असली मोमेंट तो मैच खत्म होने के बाद आया जब दो दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और एमएस धोनी (MS Dhoni) आमने-सामने हुए।

चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली CSK ने शानदार प्रदर्शन किया। KKR के खिलाफ मुकाबले में सीएसके ने एकतरफा जीत हासिल की। मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब ऐसा लम्हा आया जिसने करोड़ों भारतीय फैंस को खुश कर दिया।

गंभीर ने धोनी को लगाया गले

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर अपने नाम की तरह थोड़े 'गंभीर' माने जाते हैं। ऐसा बहुत कम बार देखने को मिलता है जब मैच हारने के तुरंत बाद मैदान पर उन्हें चेहरे पर मुस्कान हो, लेकिन सोमवार को मामला कुछ और था। CSK के खिलाफ करारी शिकस्त के बावजूद उनके चेहरे पर हंसी थी और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे बड़े स्टार एमएस धोनी को गले भी लगाया।

बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्सर गौतम गंभीर और एमएस धोनी के फैंस आपस में भिड़ते रहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि भारत के पूर्व खिलाड़ी एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं, लेकिन चेन्नई में मैच के बाद जो नजारा देखने को मिला उसे देखकर फैंस को झटका जरूर लगा होगा। गौतम गंभीर और एमएस धोनी ने एक दूसरे को गले लगाया और कुछ देर तक बातचीत भी करते दिखे।

Advertisement

कोहली-गंभीर की भी हुई दोस्ती

इससे पहले KKR के मेंटॉर गौतम गंभीर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली को भी गले लगाया था जिसे देखकर ज्यादातर फैंस हैरान हुए थे। पिछले साल आईपीएल में दोनों स्टार खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ते दिखे थे, लेकिन आईपीएल 2024 में गंभीर थोड़े बदले-बदले नजर आ रहे हैं। उनकी टीम भले ही CSK से हार गई लेकिन इस टूर्नामेंट में 4 में से 3 मुकाबला जीतकर केकेआर अभी भी दूसरे नंबर पर है। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2024: केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स को बहुत बड़ा झटका, कौन करेगा भरपाई?

Advertisement


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 9 April 2024 at 07:20 IST