अपडेटेड 17 March 2024 at 08:40 IST
IPL 2024 से पहले गौतम गंभीर ने KKR खिलाड़ियों को क्यों चेताया? कहा- 'ये मत समझना मैं...'
Gautam Gambhir Speech: कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने अपना पहला भाषण देते हुए कहा कि हम आज से इस सीज़न की शुरुआत कर रहे हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2024: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 2024 में वो एक बार फिर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ नजर आएंगे। KKR ने उन्हें बतौर मेंटर टीम के साथ जोड़ा है। इस बीच गंभीर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो केकेआर के खिलाड़ियों को स्पीच देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देख सकते हैं कि वो प्लेयर्स को बता रहे हैं कि इस सीजन उन्हें ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसे रखना है।
आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। मेगा इवेंट से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने अपना पहला भाषण देते हुए कहा कि हम आज से इस सीज़न की शुरुआत कर रहे हैं।' चाहे शारीरिक हो, मानसिक कौशल हो, हर संभव प्रयास करें। यह एक बहुत ही गौरवान्वित और सफल फ्रेंचाइजी है। आप लोग एक बहुत ही सफल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
गंभीर ने KKR के खिलाड़ियों को चेताया
गौतम गंभीर ने अपनी स्पीच में साफ किया कि केकेआर टीम में प्रत्येक खिलाड़ी के साथ समान व्यवहार किया जाएगा, चाहे वे कहीं से भी आए हों। भारत के लिए दो वर्ल्ड कप जीत चुके गंभीर ने आगे कहा, ''इसलिए जो लोग मेरे साथ खेले, उन्हें मेरे बारे में एक बात पता होगी कि इस समूह में सभी के साथ समान व्यवहार किया जाएगा। कोई सीनियर जूनियर नहीं है. कोई घरेलू, अंतरराष्ट्रीय नहीं है. इसलिए हमें एक मिशन मिला है और वह है इस आईपीएल को जीतना। इसलिए हर किसी को उस एक सरल मार्ग का अनुसरण करने की आवश्यकता है। 26 मई को हमें हरसंभव प्रयास करते हुए वहां मौजूद रहना चाहिए और इसकी शुरुआत आज से हो रही है। यह 26 तारीख को शुरू नहीं होने वाला है। यह 23 तारीख को शुरू नहीं होने वाला है।''
बता दें कि आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा। ओपनिंग मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। बात करें KKR की तो उनके अभियान की शुरुआत 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से होगी।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: 'मैं हार्दिक को रोकता लेकिन...' IPL 2024 से पहले गुजरात के कोच आशीष नेहरा ने ये क्या कह दिया?
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 March 2024 at 08:40 IST