अपडेटेड 27 April 2024 at 09:30 IST
पंजाब किंग्स की तोड़फोड़ बैटिंग देख आग बबूला हुए गंभीर, किसपर निकाली भड़ास? रिएक्शन वायरल
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जब केकेआर के गेंदबाजों की क्लास लगा रहे थे तब गौतम गंभीर का चेहरा गुस्से से लाल था। वो कभी कोच को देख रहे थे तो कभी खिलाड़ियों को।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2024 KKR vs PBKS: ईडन गार्डन (Eden Gardens) स्टेडियम में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से हुआ। मैच से पहले KKR की टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। फिर उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 261 रन लगा दिए तो ऐसा लगा कि आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की एक और हार तय है। लेकिन कहते हैं ना कि क्रिकेट में कुछ भी प्रीडिक्ट करना आसान नहीं है। पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य का पीछा कर इतिहास रच दिया।
पंजाब किंग्स के सिर्फ 3 बल्लेबाजों ने मिलकर 262 रनों के पहाड़ा का पीछा कर लिया। अभी तक खराब फॉर्म से गुजर रहे इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने शानदार शतक जड़ा जबकि भारत के दो युवा खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) और शशांक सिंह (Shashank Singh) ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जड़कर महफिल लूट ली। इनकी बल्लेबाजी देख भले ही फैंस खुश हो रहे थे लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की हालत गंभीर थी। जब भी कैमरे का फोकस उनपर जा रहा था तो उनका चेहरा साफ जाहिर कर रहा था कि वो अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से बेहद नाराज हैं। वो बिना कुछ कहे बहुत कुछ बयां कर रहे थे।
डगआउट में बैठकर आग बबूला हुए गंभीर
262 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने शुरुआत में जब आक्रामक शॉट्स लगाए तो गौतम गंभीर ज्यादा परेशान नहीं थे। उन्हें पता था कि टारगेट बहुत बड़ा है इसलिए टेंशन की बात नहीं है। लेकिन ईडन गार्डन में जब रन बहने शुरू हुए तो गंभीर के चेहरे का रंग उड़ता चला गया। कभी वो अपने सिर पर हाथ रख रहे थे तो कभी बगल में बैठे कोच को घूर रहे थे। वो मैदान पर नहीं थे लेकिन उनका दर्द साफ तौर पर जाहिर था।
बता दें कि आईपीएल 2024 में KKR के बल्लेबाजों ने भले ही प्रभावित किया है, लेकिन उनके गेंदबाज खूब रन लूटा रहे हैं। ये लगातार तीसरा मैच रहा जहां उनके गेंदबाजों ने 200 से ज्यादा रन लूटा दिए। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने उनके जबड़े से जीत छीनी थी, RCB भी जीतने ही वाली थी मगर सिर्फ एक रन से चूक गई, जबकि पंजाब किंग्स ने तो उन्हें बिल्कुल तहस-नहस कर दिया।
Advertisement
बेयरस्टो, प्रभसिमरन और शशांक ने मचाई तबाही
पंजाब किंग्स की इस ऐतिहासिक जीत में उनके दोनों ओपनर प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह का अहम योगदान रहा। शुरुआत प्रभसिमरन ने की और खत्म बेयरस्टो और शशांक ने। बेयरस्टो शतक जड़कर नाबाद रहे वहीं प्रभसिमरन और शशांक सिंह ने जोरदार अर्धशतक जड़ा। केकेआर के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स ने टोटल 24 छक्के जड़े। इससे पहले कभी भी आईपीएल में एक पारी में इतने सिक्स नहीं लगे थे।
इसे भी पढ़ें: 523 रन... 42 छक्के, ईडन गार्डन में 'धागा खोल' पिटाई, KKR Vs PBKS मैच में टूटे 5 बड़े रिकॉर्ड
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 April 2024 at 09:30 IST