अपडेटेड 18 April 2024 at 21:59 IST

'कामचलाऊ ऑलराउंडर तैयार हो रहे', 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम पर ये क्या बोल गए जहीर खान

IPL के 'इम्पैक्ट प्लेयर' का मुद्दा अब और गर्माता जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ओर से इस पर सवाल उठाए जाने के बाद जहीर खान ने भी बड़ा बयान दिया है।

Follow : Google News Icon  
Zaheer Khan Big Statement on IPL Impact Player Rule
IPL के इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर जहीर खान ने उठाए सवाल | Image: INSTAGRAM/IPL

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा सीजन बेहद रोमांचक हो गया है। हर दिन थ्रिलर मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आखिरी ओवर तक जा रहे मुकाबले फैंस का जोश और जुनून बढ़ा रहे हैं, लेकिन इस बीच IPL के एक नियम को लेकर काफी विवाद हो रहा है। दरअसल IPL में 'इम्पैक्ट प्लेयर' (Impact Player) नियम को लेकर वाद-विवाद देखने को मिल रहा है। 

क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस नियम पर पहले ही चिंता जाहिर कर चुके हैं, लेकिन अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ओर से इस पर बयान दिए जाने के बाद ये मुद्दा और गर्मा गया है। पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने रोहित की बात पर सहमति जताते हुए इस नियम पर सवाल उठाए हैं। 

'इससे कामचलाऊ ऑलराउंडर तैयार हो रहे'

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नजरिए से सहमति जताते हुए पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने गुरुवार को IPL में ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे ‘कामचलाऊ ऑलराउंडर’ तैयार हो रहे हैं।

Advertisement

क्या है 'इम्पैक्ट प्लेयर' रूल?

बता दें कि ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम 2023 सीजन से लागू किया गया, जिसमें सभी IPL टीमों को मैच के दौरान एक खिलाड़ी को बदलने की मंजूरी होती है, हालांकि एक्सपर्ट्स का तर्क है कि ये नियम एक ऑलराउंडर की भूमिका को कमतर करता है। शिवम दुबे (Shivam Dube) जैसे खिलाड़ी को उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने केवल पावर हिटर के रूप में इस्तेमाल किया है, जबकि दुबे मीडियम पेस गेंदबाज भी हैं और T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के विकल्प के लिए दावेदार हैं, लेकिन उन्हें गेंद से अपनी प्रतिभा दिखाने का बामुश्किल मौका मिल रहा है।

Advertisement

जहीर ने IPL के डिजिटल ब्रॉडकास्टर ‘जियो सिनेमा’ पर बातचीत के दौरान कहा- 

मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि ये बहस का मुद्दा है, थोड़ी चिंता जरूर है, लेकिन हमें इससे निपटने का तरीका ढूंढने की जरूरत है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम में आपको कामचलाऊ ऑलराउंडर मिलेंगे।

2011 विश्व कप (World Cup 2011) में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जहीर (Zaheer) का मानना है कि मोहम्मद सिराज को T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ आना चाहिए। उन्हें साथ ही लगता है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को भी टीम का हिस्सा होना चाहिए। इस 45 वर्षीय बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा-

टीम का चयन अब भी दो हफ्ते दूर है, लेकिन अर्शदीप एक बड़े दावेदार हैं और सिलेक्टर्स उन पर नजर रख रहे हैं। खलील अहमद, मोहसिन खान और यश दयाल पर भी नजरें रहेंगी। सिराज बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी ये फॉर्मेट के बारे में होता है, लेकिन वो वापसी करने के लिए सक्षम हैं। मुझे लगता है कि उन्हें T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होना चाहिए।

2024 T20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग की भूमिका कौन निभाएगा, इस सवाल के जवाब में जहीर ने कहा- 

मैं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की प्रगति से खुश हूं। मुझे यकीन नहीं था कि IPL से पहले इतने लंबे ब्रेक के बाद वो ऐसा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन पिछले 6-7 मैचों में उनकी प्रगति, उनका नेतृत्व कौशल और विकेटकीपिंग सभी पहलुओं में सफल रही।

बता दें कि पिछले दिनों चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी ने भी इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर बात की थी। उन्होंने कुछ मैचों में धोनी की बैटिंग न आने की वजह इम्पैक्ट प्लेयर नियम को बताया था। दरअसल इस रूल से टीमों को गेंदबाजी और बल्लेबाजी में एक अतिरिक्त विकल्प मिल जाता है। 

ये भी पढ़ें- IPL 2024: रोहित शर्मा के खाते में एक और शानदार उपलब्धि, PBKS के खिलाफ मुकाबले में की धोनी की बराबरी

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 18 April 2024 at 21:59 IST