अपडेटेड 27 April 2024 at 08:13 IST

523 रन... 42 छक्के, ईडन गार्डन में 'धागा खोल' पिटाई, KKR vs PBKS मैच में टूटे 5 बड़े रिकॉर्ड

KKR vs PBKS: KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 261 रन खड़ा किया जिसे पंजाब किंग्स ने 8 गेंद रहते ही हासिल कर इतिहास रच दिया।

Follow : Google News Icon  
Five big records broken in kkr vs pbks match
पंजाब बनाम कोलकाता मैच आईपीएल 2024 | Image: IPL/BCCI

KKR vs PBKS Match Records: आईपीएल 2024 में क्रिकेट के तमाम बड़े रिकॉर्ड्स पर खतरा मंडरा रहा है। शुक्रवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर केकेआर और पंजाब किंग्स का आमना-सामना हुआ। स्टेडियम में पहुंचे हजारों दर्शकों को एक पैसा वसूल मैच देखने को मिला। हालांकि, ये मुकाबला गेंदबाजों के लिए बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा क्योंकि दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने उन्हें पूरी तरह रिमांड पर लिया।

आईपीएल 2024 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर इतिहास रच दिया। KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 261 रन खड़ा किया जिसे पंजाब किंग्स ने 8 गेंद रहते ही हासिल कर इतिहास रच दिया। इससे पहले टी20 क्रिकेट में कभी भी इतने बड़े टोटल का पीछा नहीं हुआ था।

KKR बनाम PBKS मैच में बने 523 रन

आईपीएल 2024 में 200 का स्कोर तो नॉर्मल हो चुका है। पहले जिस स्कोर को विनिंग टोटल माना जाता था अब उसे एवेरेज माना जा रहा है। कोलकाता बनाम पंजाब मैच में तो हद ही हो गया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 261 रन बना दिए। ओपनिंग जोड़ी सुनील नारायण और फिलिप साल्ट ने एक बार फिर बल्ले से धमाका किया और 10 ओवर में 138 रनों की ताबड़तोड़ पार्ट्नर्शिप कर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। नारायण ने 32 गेंदों पर 71 और साल्ट ने 37 गेंदों पर 75 रन बनाए। दोनों की आक्रामक बैटिंग के दम पर KKR ने 261 रनों का पहाड़ खड़ा किया।

टूर्नामेंट में संघर्ष कर रही पंजाब किंग्स के सामने एक विशाल लक्ष्य था, लेकिन ओपनर प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो के इरादे कुछ और थे। शुरुआत प्रभसिमरन ने की और खत्म बेयरस्टो ने। ऐसा कभी लगा ही नहीं कि पंजाब किंग्स इस बड़े टोटल का पीछा करते वक्त कभी दबाव में है। प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंदों पर 54 रन और बेयरस्टो ने 48 गेंदों पर 108 रनों की तूफानी पारी खेली। बहती गंगा में हाथ धोने का काम शशांक सिंह ने किया। नंबर-4 पर बैटिंग के लिए उतरे शशांक ने 28 गेंदों पर 68 रन बनाकर पंजाब किंग्स को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ईडन गार्डन मैदान पर रन बन नहीं बल्कि बह रहे थे। इसके साथ ही पंजाब किंग्स ने टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज कर लिया।

Advertisement

किसी T20 मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड

ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए इस मैच में गेंद फील्डर्स से ज्यादा दर्शकों के पास जा रही थी। केकेआर ने कुल 17 छक्के जड़े, वहीं पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने तो आग ही लगा दी। उन्होंने कुल 24 मारे और इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में किसी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड टूट गया।

पुरुषों के टी-20 मैच में सर्वाधिक छक्के

Advertisement

42 - केकेआर बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, आईपीएल 2024
38 - एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, आईपीएल 2024
38 - आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, आईपीएल 2024
37 - बल्ख लीजेंड्स बनाम काबुल ज़वानन, शारजाह, एपीएल 2018/19
37 - एसकेएनपी बनाम जेटी, बैसेटेरे, सीपीएल 2019

IPL में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

262 रनों का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने केकेआर के गेंदबाजों पर करारा हमला बोला और कुल 24 छक्के जड़े। 16 सालों के आईपीएल इतिहास में किसी एक पारी में इतने छक्के कभी नहीं लगे थे।

दोनों टीमों के ओपनर्स का स्कोर 50 के पार

बता दें कि आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों टीम के सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा हो। केकेआर के लिए सुनील नारायण और फिलिप साल्ट ने अर्धशतक जड़ा, जबकि पंजाब किंग्स की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने फिफ्टी और जॉनी बेयरस्टो ने 108 रनों की नाबाद पारी खेली।

इसे भी पढ़ें: बेयरस्टो के शतक से कम नहीं इन दोनों का पचासा, KKR को पीटने में पंजाब के इन 3 खिलाड़ियों का अहम रोल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 April 2024 at 08:13 IST