अपडेटेड 25 March 2025 at 13:17 IST
डिप्रेशन को दी मात, लोगों के धुले कपड़े और अब गेंदबाजों के खोले धागे...IPL की नई तबाही आशुतोष शर्मा के संघर्ष की कहानी
आज जब हर कोई आशुतोष शर्मा के बारे में जानने के लिए बेकरार हैं तो इस क्रिकेटर के जीवन में एक समय ऐसा भी था जब ये डिप्रेशन के अंधेरे में खोया हुआ था।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2025: आईपीएल 2025 के अभी तक के सबसे रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हरा दिया। मैच के हीरो रहे आशुतोष शर्मा ने लखनऊ के गेंदबाजों की ऐसी कुटाई की कि उनकी सारी नवाबी फुस्स हो गई। शिखर धवन के चेले आशुतोष ने 31 गेंदों पर नाबाद 66 रन ठोक डाले।
आज जब हर कोई आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) के बारे में ज्यादा से ज्यादा बातें जानने के लिए बेकरार हैं तो इस क्रिकेटर के जीवन में एक समय ऐसा भी था जब ये डिप्रेशन के अंधेरे में खोया हुआ था। आशुतोष शर्मा के क्रिकेटर बनने का का सफर काफी संघर्ष भरा रहा है। उन्होंने एतक वक्त पर लोगों के कपड़े तक धुले हैं।
आशुतोष शर्मा के संघर्ष की कहानी
मध्य प्रदेश के रतलान में रहने वाले आशुतोष शर्मा ने 8 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। आशुतोष ने मध्य प्रदेश की टीम की ओर से डेब्यू किया पर यहां उनके करियर में बढ़ी रूकावट आई। आशुतोष ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें टीम के लिए के लिए खेलने नहीं दिया जा रहा है। मुश्ताक अली ट्रॉफी में छह मैच में तीन फिफ्टी लगाई थी, लेकिन फिर भी टीम में एंट्री नहीं मिली।
आशुतोष शर्मा ने डिप्रेशन को हराया
जिसके बाद वे डिप्रेशन में जाने लगे। आशुतोष ने बताया था कि, “एक समय ऐसा भी था जब मुझे क्रिकेट के मैदान का अनुभव भी नहीं लेने दिया जाता था। मैं जिम जाता और अपने होटल के कमरे में आराम करता। मैं डिप्रेशन में डूबता जा रहा था और किसी ने मुझे नहीं बताया कि मेरी गलती क्या थी।”
Advertisement
पिछले आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे आशुतोष
उसी समय किस्मत ने आशुतोष का साथ दिया और उन्हें रेलवे से नौकरी का ऑफर मिला जिसने उनकी जिंदगी ही बदल गई। 2023 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान इस बल्लेबाज ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 11 गेंदों में 50 रन बनाकर सबसे तेज टी20 फिफ्टी बनाने के युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। फिर इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स की ओर से खेला था।
इस बार पंजाब किंग्स ने आशुतोष शर्मा को रिचने किया और न ही आईपीएल ऑक्शन के दौरान उनपर बोली लगाई। दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को 3.80 करोड़ में खरीद अपनी टीम में शामिल किया और आज इस खिलाड़ी ने दिखा दिया कि आईपीएल में अब दिल्ली का नया राजा आ चुका है।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 25 March 2025 at 13:17 IST