अपडेटेड 19 May 2024 at 09:14 IST

इसका हकदार मैं नहीं... दिल जीत गए RCB कप्तान, इस खिलाड़ी को सौंपा 'मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड', बताई ये वजह

RCB vs CSK: आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपना 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड तेज गेंदबाज यश दयाल को सौंपा।

Follow : Google News Icon  
faf du plessis give his man of the match award to yash dayal
डु प्लेसिस ने यश दयाल को दिया अपना मैन ऑफ द मैच | Image: ipl/bcci

RCB vs CSK IPL 2024: वक्त की एक खास बात होती है, ये बदलता जरूर है। एक साल पहले जिस गेंदबाज के एक ओवर में 30 रन बने थे। उसने आईपीएल 2024 में शानदार वापसी करते हुए अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जी हां, हम बात कर रहे हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पेसर यश दयाल की। शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर प्लेऑफ में एंट्री मार ली।

दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाले मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने दिमाग से काम लिया और शानदार अंतिम ओवर डालकर RCB को जीत दिला दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जीत के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, लेकिन उन्होंने इस अवॉर्ड का असली हकदार यश दयाल को बताकर फैंस का दिल जीत लिया।

डु प्लेसिस ने यश दयाल को सौंपा अवॉर्ड

RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने CSK के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी की। मुश्किल पिच पर उन्होंने 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया लेकिन पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने कहा कि वो इसके असली हकदार नहीं हैं।

फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ''क्या रात थी। अविश्वसनीय और इतना बढ़िया माहौल, घरेलू मैदान पर जीत के साथ सीजन खत्म करने की खुशी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए, मुझे लगता है कि यह टी20 में अब तक खेली गई सबसे कठिन पिच थी। बारिश के ब्रेक से वापस आने के बाद मैं और विराट 140-150 के बारे में बात कर रहे थे।

Advertisement

RCB के कप्तान ने आगे कहा कि जिस तरह से हमने गीली गेंद से गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय था, हमने इसे बदलने की कोशिश की। मैं इस मैन ऑफ द मैच को यश दयाल को समर्पित करता हूं। उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय था।' एक ऐसे व्यक्ति के लिए जो बिल्कुल नया है, वह इसका हकदार है।

RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल

यश दयाल ने अंतिम ओवर में किया कमाल

आखिरी ओवर में CSK को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 17 रनों की दरकार थी। CSK के सुपरस्टार एमएस धोनी ने पहली गेंद पर ही 110 मीटर लंबा छक्का जड़कर RCB फैंस के होश उड़ा दिए। लेकिन अगली गेंद पर यश दयाल ने उन्हें कैच आउट करा कर एक बार फिर वापसी की। इसके बाद उन्होंने शार्दुल ठाकुर को डॉट गेंद डाला। चौथी गेंद पर एक रन बने। अब दो गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी। स्ट्राइक पर थे रवींद्र जडेजा इसलिए ये टारगेट संभव था, लेकिन यश दयाल ने कमाल की धीमी गति की गेंद डालकर जडेजा को चकमा दिया और दो लगातार डॉट बॉल फेंककर RCB को यादगार जीत दिलाई। यश दयाल ने अपने 4 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट चटकाए। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: RCB प्लेऑफ में पहुंची तो रोने लगे विराट, अनुष्का ने ऐसे बढ़ाया हौसला, धोनी की आंखें भी नम- VIDEO


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 May 2024 at 09:14 IST