अपडेटेड 2 May 2023 at 21:03 IST

Virat Kohli के गर्म तेवर को कभी रोकने की कोशिश की? रवि शास्त्री ने साफ शब्दों में बोल दिया सच

Virat Kohli क्रिकेट की दुनिया का एक ऐसा नाम, जिनके बारे में कहा जाता है कि ‘You Love Him, You Hate Him, You can't ignore Him’।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli Ravi Shastri
Virat Kohli Ravi Shastri | Image: self

Virat Kohli-Gautam Gambhir Fight:  विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया का एक ऐसा नाम, जिनके बारे में कहा जाता है कि ‘You Love Him, You Hate Him, You can't ignore Him’। कोहली के फैंस जितनी उनकी बल्लेबाजी पसंद करते हैं, उतनी ही उनका अग्रेशन भी। कोहली भी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं। 

कोहली का अग्रेशन अक्सर मैदान पर खेल के दौरान दिखाई देता है। इसी को लेकर एक दर्शन ने कंमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री से सवाल पूछा कि जब वो टीम इंडिया के कोच थे तो उन्होंने विराट कभी विराट को विकेट लेने के बाद या मैच जीतने के बाद बोला है, Calm Down Champ। 

इस पर टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा- “पागल है, बिल्कुल नहीं, क्यों Calm Down होना है यार! उसको एक्सप्रेस करने दीजिए जितना उसे करना है। उन्होंने कहा कि विराट की पर्सनलिटी वैसी ही है, उन्हें वैसे ही रहने दो, तुम ठंडा आदमी है, तुम ठंडा रहो। वो खुश है, उसे खुश रहने दो।” 

मैदान पर भिड़े क्रिकेट के दिग्गज

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया मुकाबला खेल से ज्यादा खिलाड़ियों के बीच हुए नोकझोंक को लेकर याद किया जाएगा। मैच के दौरान RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और LSG के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच खूब लड़ाई हुई। बात इतनी बिगड़ गई कि ये विवाद मैच के बाद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी और इसके चलते विराट कोहली और लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर भी आपस में भिड़ गए।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: कोहली-गंभीर लड़ाई का एक और Video आया सामने, पता चल जाएगा गलती किसकी थी

BCCI ने लगाया जुर्माना

बीसीसीआई ने इस लड़ाई के बाद से सख्त एक्शन लेते हुए कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की। आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दोनों दिग्गजों की पूरी मैच फीस काट दी गई है जबकि नवीन-उल-हक को 50 फीसदी जुर्माना देना होगा। आईपीएल मीडिया रिलीज में कहा गया, 'लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर को आर्टिकल 2.21 के अंतर्गत लेवल-2 का दोषी पाया गया है। आरसीबी के मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली भी इसी आरोप के दोषी पाए गए हैं।'

Advertisement

मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 126 रन खड़ा किया था। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स 108 रनों पर ऑलआउट हुई। RCB की टीम 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है।

इसे भी पढ़ें: तो क्या विराट कोहली ने नवीन उल हक को दिखाया था जूता? वायरल Video पर फूटा फैंस का गुस्सा

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 2 May 2023 at 21:02 IST