अपडेटेड 24 May 2024 at 16:41 IST

'अगर मैं उनकी जगह होती तो...', दिनेश कार्तिक के क्रिकेट करियर पर वाइफ दीपिका का रिएक्शन वायरल, VIDEO

आरसीबी द्वारा शेयर वीडियो में दीपिका पल्लीकल अपने पति दिनेश कार्तिक के क्रिकेट करियर और उनके द्वारा किए गए संघर्षों के बारे में तारीफ कर रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Dinesh Karthik wife Dipika Pallikal
Dinesh Karthik wife Dipika Pallikal | Image: instagram

Dinesh Karthik: आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज और फिनिशर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लीकल का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आरसीबी द्वारा शेयर वीडियो में दीपिका पल्लीकल अपने पति दिनेश कार्तिक के क्रिकेट करियर और उनके द्वारा किए गए संघर्षों के बारे में बात कर रही है और कहती है कि अगर वे अपने पति की जगह होती तो कब का टूट के बिखर जाती।

दीपिका पल्लीकल ने की पति की तारीफ

कार्तिक ने क्रिकेट के मैदान पर अपना आखिरी बार आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम आरसीबी के मैच में खेलते नजर आए। हालांकि, कार्तिक ने अभी तक ऑफिशियल तरीके से संन्यास को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अपने एक्स पर एक ट्वीट शेयर, जिसमें दिनेश कार्तिक की वाइफ उनकी तारीफ के पुल बांध रही है।

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लीकल ने कहा कि सोचो जब चीजें होनी होती हैं, तो वे होती हैं। दीपिक आरसीबी द्वारा एक्स पर शेयर की गई एक वीडियो में कह रही है कि जब हम 2013 में मिले, तो यह बहुत तेजी से पता चला कि हम एक-दूसरे के साथ अपना जीवन बिताना चाहते हैं और मुझे लगता है कि सब कुछ ठीक हो गया। एक चीज जो मैंने वास्तव में उससे सीखी है, वह यह है कि अगर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, तो उसे टीम से बाहर कर दिया जाता है, बस दो या तीन दिन होते हैं जब वह शांत होता है, और फिर वह अपने पैरों पर वापस खड़ा हो जाता है। आगे क्या करना है इसके बारे में सोच रहा हूं।

Advertisement

उनकी जगह कोई और होता तो…: दीपिका 

दीपिका ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि अगर कोई उनकी जगह होता तो वह कब का अपना हौसला छोड़ देता। मैं एक एथलीट हूं और उन्हें करियर के अलग-अलग मोड़ पर देखकर मुझे लगा अगर मैं उनक जगह होती तो कब का हार मान जाती, लेकिन मुझे लगता है कि हमेशा करो या मरो या कभी हार न मानने वाला रवैया हमेशा से रहा है।

डीके पर हमें गर्व है- दीपिका पल्लीकल

दीपिका ने कहा कि डीके अब जिस स्तर पर है, उसने जो किया है, जो हासिल किया है उससे वह बहुत संतुष्ट है। यह किसी भी एथलीट के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात है। खेल से दूर जाना आसान नहीं होगा क्योंकि उसने अपने पूरे जीवन में यही किया है। लेकिन वह एक ऐसा व्यक्ति है, जब तक वह संतुष्ट है, वह जीवन में आगे बढ़ने के लिए तैयार है। इसलिए, उन्होंने अपने और अपने परिवार के लिए अच्छा किया है और उन्हें इस पर गर्व होना चाहिए।

Advertisement
Dinesh Karthik and Dipika Pallikal: instagram

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। दिनेश आरसीबी के लिए बतौर फिनिशर उतरते हैं और एक फिनिशरका काम होता है टीम के लिए एक ऐसी पारी खेलना जिससे टीम को मजबूती मिले। फिनिशर के रोल को दिनेश कार्तिक ने हमेशा बखूबी निभाया है। आईपीएल शुरु होने से पहले दिनेश कार्तिक ने एक पॉडकास्ट में गलती से बोल दिया था कि वे इस आईपीएल के बाद से संन्यास ले लेंगे। तब से डीके के रिटायरमेंट की चर्चाएं जोरों पर है। 

ये भी पढ़ें- IPL 2024 प्लेऑफ में डॉट गेंद की जगह क्यों दिख रहे पेड़, कब हुई इसकी शुरुआत और क्या है मकसद? - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 May 2024 at 16:10 IST