अपडेटेड 16 April 2024 at 16:07 IST

IPL 2024: रोहित के 'अभी WC खेलना है' कमेंट पर दिनेश कार्तिक का रिएक्शन, बोले- 'मुझे उम्मीद है...'

SRH के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा की ओर से उन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए मोटिवेट करने वाले कमेंट पर रिएक्शन दिया है।

Follow : Google News Icon  
Dinesh Karthik Reaction on Rohit Sharma T20 World Cup Comment
दिनेश कार्तिक ने रोहित के कमेंट पर दिया रिएक्शन | Image: IPL/X

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL मैच जिसने भी देखा, वो रोमांच से भर गया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस थ्रिलर मुकाबले में छक्कों की ऐसी बरसात हुई कि सब हक्के-बक्के रह गए। दोनों टीमों की ओर से तूफानी बल्लेबाजी का ऐसा मुजायरा हुआ कि बड़े से बड़े रिकॉर्ड टूट गए। 

SRH की तरफ से जहां ट्रैविस हेड (Travis Head), हेनरिक क्लासेन (Henrich Klaasen) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की तो वहीं RCB की ओर से दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने दमखम दिखाया। ये डीके की दमदार बैटिंग ही थी कि RCB 287 रन के पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करते हुए 262 रन तक पहुंच गई। टीम ने बेशक 25 रन से ये मैच गंवा दिया, लेकिन दिनेश कार्तिक ने सबका दिल जीत लिया। 

IPL 2024: दिनेश कार्तिक ने SRH के खिलाफ मचाया कोहराम, रसल, क्लासेन और पूरन जैसे बिग हिटर्स को पछाड़ा

रोहित के कमेंट पर दिनेश कार्तिक का रिएक्शन

Advertisement

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को खेले गए इस यादगार IPL मुकाबले में 35 गेंदों पर 5 चौकों और 7 छक्कों के दम पर 83 रन की आतिशी पारी खेली, लेकिन ये टीम के काम नहीं आई, जिससे वो थोड़े निराश दिखे, हालांकि मैच के बाद दिनेश कार्तिक रोहित के पिछले मैच वाले कमेंट पर थोड़ा हंसे। दरअसल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी दिनेश कार्तिक ने बल्ले के साथ कोहराम मचाया था और उनकी इस धमाकेदार बैटिंग को देखकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विकेट के पीछे से चिल्ला रहे थे ‘ शाबाश डीके अभी वर्ल्ड कप खेलना है’। रोहित की आवाज स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई थी और बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया और अब इस पर खुद दिनेश कार्तिक ने रिएक्शन दिया है। 

'मैं खेलने के लिए तैयार हूं' 

Advertisement

दिनेश कार्तिक ने SRH के खिलाफ तूफानी बैटिंग के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान रोहित के इस कमेंट पर मुस्कुराते हुए कहा- 

पिछले मैच में कप्तान मुझ पर वर्ल्ड कप के लिए जोर डाल रहा था। मुझे उम्मीद है कि उन्होंने आज का मैच भी देखा होगा। जब भी वो मुझे बुलाएंगे मैं तैयार हूं। 

पहले रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को मोटिवेट किया और अब दिनेश कार्तिक ने भी अपने इच्छा साफ जाहिर कर दी है। 39 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक मौजूदा IPL सीजन में घातक फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वो जिस तरह पावर हिटिंग कर रहे हैं और RCB को धांसू फिनिशिंग टच दे रहे हैं, उससे उनके T20 वर्ल्ड कप टीम के लिए चुने जाने की उम्मीदें बढ़ गईं हैं। 

ये भी पढ़ें- SRH vs RCB के बीच IPL मैच में बने एक से बढ़कर एक 4 बड़े रिकॉर्ड, तोड़ने में छूट जाएंगे पसीने

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 16 April 2024 at 15:46 IST