अपडेटेड 19 May 2024 at 19:35 IST
RCB की लगातार 6 जीत और शानदार कमबैक से खुश दिनेश कार्तिक, कहा- दूसरी टीमों के लिए प्रेरणा
आरसीबी के चमत्कारिक प्रदर्शन से दूसरी टीमों को प्रेरणा मिलेगी : कार्तिक
- खेल समाचार
- 2 min read

Dinesh Karthik: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि लगातार छह जीत दर्ज करके आईपीएल प्लेआफ में जगह बनाने वाली उनकी टीम के चमत्कारिक प्रदर्शन से भविष्य में दूसरी टीमों को प्रेरणा मिलेगी ।
पहले आठ में से सात मैच हारने वाली आरसीबी ने बाहर होने की कगार से निकलकर वापसी की और अंतिम चार में जगह बनाई है । फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली टीम ने शुक्रवार को गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर चौथा स्थान हासिल किया ।
कार्तिक ने आरसीबी की विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ लोग कुछ सफर को हमेशा याद रखेंगे । जिस तरह आठ मैचों के बाद हमने वापसी की । हमें छह मैच जीतने थे । लोग इस टीम को याद रखेंगे ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इस टूर्नामेंट में हर साल सात मैचों के बाद ऐसी एक या दो टीमें जो सिर्फ एक या दो मैच जीती होंगी, हमें याद करके कहेंगी कि आरसीबी ने यह कर दिखाया था और हम भी कर सकते हैं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ आप इसी के लिये क्रिकेट खेलते है जिसमें लोग आपका अनुकरण करेंगे और विश्वास करें कि वे भी कुछ खास कर सकते हैं । यह आसान नहीं है । हमने जो आज हासिल किया, वह बहुत खास है ।’’ प्लेऑफ में आरसीबी का सामना तीसरे स्थान पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स या सनराइजर्स हैदराबाद से होगा ।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 May 2024 at 19:35 IST