अपडेटेड 2 April 2025 at 11:44 IST
दिग्वेश राठी को महंगा पड़ा 'चालान' काटने वाला जश्न, BCCI ने दी ऐसी सजा, अब गलती से भी नहीं करेंगे ये हरकत
दिग्वेश राठी पर बीसीसीआई ने तगड़ा एक्शन लिया है। प्रियांश आर्य को आउट कर अनोखा जश्न मनाने के लिए उनपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Digvesh Rathi Fined For Notebook Celebration: आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला वैसे तो काफी बोरिंग रहा, लेकिन LSG के स्पिनर दिग्वेश राठी की हरकत ने मैच का रोमांच बढ़ा दिया। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद दिग्वेश जोश-जोश में ऐसा कुछ कर बैठे, जिसके कारण उनका भारी नुकसान हो गया है।
आईपीएल 2025 से पहले दिग्वेश राठी के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे, लेकिन PBKS बनाम LSG मैच के बाद वो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वजह है उनका नोटबुक वाला सेलिब्रेशन। पंजाब किंग्स के ओपनर और दिल्ली के अपने साथी प्रियांश आर्य का विकेट लेने के बाद दिग्वेश राठी ने अनोखा अंदाज में जश्न मनाया।
दिग्वेश राठी पर BCCI ने लगाया जुर्माना
ये मजेदार घटना पंजाब किंग्स की बैटिंग पारी के तीसरे ओवर में हुई। दिग्वेश राठी ने PBKS के युवा ओपनर प्रियांश आर्य का विकेट लिया और फिर दौड़कर उनके पास पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने हाथों से नोटबुक का इशारा किया और उनका चालान काट दिया। उनके जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
अब बीसीसीआई ने दिग्वेश राठी पर तगड़ा एक्शन लिया है। बीच मैदान पर प्रियांश आर्य को जश्न मनाकर उन्हें चिढ़ाने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस सजा के बाद शायद ही अब दिग्वेश फिर इस अंदाज में जश्न मना पाएंगे। लखनऊ बनाम पंजाब के बीच हुए मैच के दौरान आचार संहिता का अपमान करने के लिए दिग्वेश राठी को एक डिमेरिट अंक भी मिला है।
Advertisement
कौन हैं दिग्वेश राठी?
बता दें कि दिग्वेश राठी घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने सुर्खियां बटोरी। आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा। दिग्वेश ने आईपीएल में अभी तक 3 मैच खेले हैं और 5 विकेट चटकाया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में दाएं हाथ के स्पिनर ने अपने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
इसे भी पढ़ें: ऋषभ पंत के साथ LSG के मालिक ने ऐसा क्या किया? फैंस को याद आए राहुल, वायरल हुआ 'उंगली दिखाने' वाला VIDEO
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 11:44 IST