Advertisement

Updated May 23rd, 2024 at 08:13 IST

RCB की हार पर फूला नहीं समा रहा CSK का ये खिलाड़ी! उड़ाया मजाक तो कोहली की टीम ने ऐसे कराया शांत

Tushar Deshpande trolls RCB: 18 मई 2024 का दिन कौन भूल सकता है जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।

Reported by: Sakshi Bansal
Tushar Deshpande trolls RCB
तुषार देशपांडे ने किया RCB को ट्रोल? | Image:instagram
Advertisement

Tushar Deshpande trolls RCB: एक बार फिर RCB का सपना टूट गया.. एक बार उसके हाथ से IPL की ट्रॉफी छिन गई। 22 मई 2024 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ था जिसमें संजू सैमसन की टीम ने बुरी तरह फाफ डु प्लेसिस की RCB को धो डाला। RCB के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद CSK खिलाड़ी तुषार देशपांडे ने कुछ ऐसा पोस्ट किया है जो सुर्खियों में आ गया है।

18 मई 2024 का दिन कौन भूल सकता है जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। ऐसे में अब जब कल RCB भी RR के हाथों हारते हुए IPL से आउट हो गई है तो चेन्नई के फैंस अलग अंदाज में सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Advertisement

CSK खिलाड़ी तुषार देशपांडे ने किया RCB को ट्रोल?

सोशल मीडिया पर तुषार देशपांडे की इंस्टा स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें वह RCB के हारने के बाद उसके ऊपर तंज कसते नजर आ रहे हैं। ये फोटो CSK फैंस आर्मी ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया था। इसे तुषार ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीशेयर किया है जिसमें एक रेलवे स्टेशन दिख रहा है जिसपर बेंगलुरु कैंट का बोर्ड लगा हुआ है।  

Advertisement

वैसे तो इसका मतलब है बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशन लेकिन अंग्रेजी भाषा में देखा जाए तो इसका एक मतलब ये भी होता है कि ‘बेंगलुरु कर नहीं सकता’। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हारने के बाद ये फोटो लगाने का एक ही मतलब है कि CSK फैंस विराट कोहली की RCB पर सीधा सीधा निशाना साध रहे हैं जो आज तक एक बार भी IPL की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। इस फोटो को शेयर करते हुए तुषार देशपांडे ने लिखा था- ‘CSK फैंस अलग मिट्टी के बने हैं’।

RCB फैंस ने दिया तुषार देशपांडे को मुंहतोड़ जवाब

हालांकि, ये भी आपको बता दें कि अब तुषार के सोशल मीडिया हैंडल पर ये पोस्ट दिख नहीं रहा है जो इसकी वास्तविकता पर सवाल उठाता है। साथ ही, ये भी कहा जा रहा है कि शायद उन्होंने खुद इसे डिलीट कर दिया है। 

इस बीच, जैसे ही उनका ये पोस्ट सामने आया, RCB के फैंस ने भी सोशल मीडिया के जरिए चेन्नई का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और उन्हें 18 मई की तारीफ याद दिलाई जब उनकी टीम ने धोनी की CSK को भिगो-भिगोकर मारा था।

Advertisement

RCB का इस साल IPL में सफर बड़ा रोमांचक रहा है। लगातार 6 मैच हारने के बाद उसने शानदार कमबैक किया और लगातार 6 मैच जीते। फिर CSK को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई। हालांकि, एलिमिनेटर में मार खा गए और इस बार भी ट्रॉफी से हाथ धो बैठे। KKR पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और उसका मुकाबला हैदराबाद या राजस्थान में से किसी एक टीम से होगा।

ये भी पढ़ेंः RR vs RCB: आरसीबी को हराकर क्वालिफायर-2 में पहुंची राजस्थान, यशस्वी ने खेली 45 रनों की पारी

Advertisement

Published May 23rd, 2024 at 08:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

6 घंटे पहलेे
6 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo