अपडेटेड 29 March 2025 at 14:35 IST
बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आए धोनी : वाटसन
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति से हैरान आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वाटसन ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी क्रम में लगातार नीचे क्यो उतर रहे हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति से हैरान आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वाटसन ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी क्रम में लगातार नीचे क्यो उतर रहे हैं । चेन्नई को आरसीबी ने 50 रन से हराकर 17 साल बाद चेपॉक पर जीत दर्ज की ।
धोनी नौवें नंबर पर उतरे और 16 गेंद में नाबाद 30 रन बनाये लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी । जियोस्टार विशेषज्ञ वाटसन ने कहा ,‘‘ चेन्नई के प्रशंसक यही देखने आते हैं । धोनी ने 16 गेंद में 30 रन बनाये । मैं चाहूंगा कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आयें । उन्हें आर अश्विन से पहले आना चाहिये था ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैच उस समय जिस स्थिति में था, धोनी को 15 गेंद और खेलनी चाहिये थी । पिछले कुछ साल से उन्होंने लगातार दिखाया है कि वह अभी भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं । मेरा मानना है कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आकर अपने कौशल का पूरा प्रदर्शन करते ।’’
उन्होंने आगे कहा ,‘‘ कुछ फैसले निराशाजनक थे मसलन राहुल त्रिपाठी का पारी का आगाज करना । रूतुराज गायकवाड़ अच्छा सलामी बल्लेबाज है लेकिन वह बाद में आ रहा है । रूतुराज ने जोश हेजलवुड के खिलाफ एक खराब शॉट खेला जो आम तौर पर वह नहीं करते हैं ।’’ वाटसन ने कहा ,‘‘ सैम कुरेन को पांचवें नंबर पर उतारना भी अजीब था । मैने उसे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते ही देखा है । अभी तक चेन्नई का टीम संयोजन सही नहीं बन सका है । उन्हें कुछ सामंजस्य बिठाने होंगे ।’’
Advertisement
ये भी पढ़ें- पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट खेलने वाले सभी भारतीय खिलाड़ी सम्मान के हकदार : रोहित शर्मा
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 29 March 2025 at 14:35 IST