अपडेटेड 17 April 2025 at 16:12 IST

कुर्सी की पेटी बांध लीजिए... IPL 2025 के इस मैच में बनेंगे 300 रन! 25 दिन पहले ही हुई थी बड़ी भविष्यवाणी

SRH के पिछले सीजन तक स्पोर्टिंग स्टाफ का हिस्सा रहे डेल स्टेन ने आज के मैच को लेकर 25 दिन पहले बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि 300 रन बनने वाले हैं।

Follow : Google News Icon  
Dale Steyn Prediction regarding Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Match 300 runs
Dale Steyn Prediction regarding Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Match 300 runs | Image: Instagram

IPL 2025, MI vs SRH: आईपीएल के 18वें सीजन के शुरु होने से पहले 23 मार्च 2025 को एक ऐसी भविष्यवाणी हुई थी जिसे सुनकर फैंस काफी हैरान हो गए थे। इस भविष्यवाणी के हिसाब से आज आईपीएल में वो चीज होने वाली है जो पहले कभी इतिहास में नहीं हुई।

सनराइजर्स हैदराबाद के पिछले सीजन तक स्पोर्टिंग स्टाफ का हिस्सा रहे डेल स्टेन ने आज के मैच यानी मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच को लेकर 25 दिन पहले बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि आज के मैच में 300 रन बनने वाले हैं।

डेल स्टेन का ट्वीट वायरल

डेल स्टेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भविष्यवाणी करते हुए लिखा था कि, "आईपीएल 2025 में 17 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में 300 रन बनते दिख सकते हैं और क्या पता उस वक्त मैं भी मैच को देखने के लिए वहां रहूं।"

17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला

अब आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में 17 अप्रैल यानी आज हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन के पिछले मुकाबले में धमाकेदार जीत हासिल की थी।

Advertisement

अभिषेक शर्मा का शानदार शतक

SRH की ओर से पंजदाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की शानदार पारी खेली थी। ये सेंचुरी अभिषेक के करियर की पहली सेंचुरी थी। पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 245 रनों का टारगेट दिया था। जो SRH के लिए चेज करना काफी मुश्किल लग रहा था। पर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की पार्टनरशिप ने इस मुश्किल काम को भी आसान कर दिया था।

ये भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट में रोहित के बाहर बैठने पर मचा था बवाल, लगने लगी थी संन्यास की अटकलें; अब तोड़ी चुप्पी

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 17 April 2025 at 16:12 IST