अपडेटेड 29 April 2024 at 10:28 IST

IPL 2024: रिमांड पर बॉलर, चौके से खोला खाता...धोनी के इस शॉट पर झूम उठीं पत्नी साक्षी; देखें VIDEO

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में धोनी ने क्रीज पर उतरते ही छाप छोड़ दी।

Follow : Google News Icon  
csk vs srh ms dhoni first ball boundary
csk vs srh ms dhoni first ball boundary | Image: iplt20.com

MS Dhoni News: एक ऐसा खिलाड़ी जिसने भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह बदल कर रख दिया। वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप, चैंपिंयस ट्रॉफी, आईपीएल खिताब जैसे कई अन्य सम्मान भारतीय क्रिकेट की झोली में लाकर डाल दिए। ये सब किया माही ने। जी हां महेंद्र सिंह धोनी ने। अब बात आईपीएल की, तो धोनी का इसमें भी कोई जवाब नहीं। इसी सीजन की बात कर लीजिए, धोनी का बल्ला आग उगल रहा है।

भले ही 42 साल के धोनी को कुछ ही गेंद खेलने को मिले, वो अपना रंग दिखाते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में धोनी ने क्रीज पर उतरते ही छाप छोड़ दी। चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के आखिरी ओवर में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ आउट हो गए। शतक से सिर्फ दो रन पहले रुतुराज को टी नटराजन ने आउट किया।

इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर उतरे। पारी में सिर्फ 4 गेंदें ही बाकी थीं। धोनी ने आते ही पहली ही गेंद पर चौका मार लिया। नटराजन के लेग स्टंप की गेंद को धोनी ने स्क्वायर लेग अंपायर के सिर के ऊपर से फ्लिक कर चौका बटोरा। अगली गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया और फिर स्ट्राइक नहीं मिली।

माही आया, शॉट लगाया और खुश हो गईं पत्नी साक्षी

Advertisement

यह मैच खेलने के लिए महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी भी चेपॉक स्टेडियम पहुंची थीं। अपने दोस्तों के साथ साक्षी स्टैंड्स में थीं। जब धोनी ने अपनी पहली ही देख पर चौका मारा तो साक्षी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह लगातार तालियां बजा रही थीं। साक्षी धोनी आईपीएल के इस सीजन में काफी कम मौकों पर स्टेडियम में मैच देखते हुए नजर आई हैं।


CSK Vs SRH: जानिए मैच का पूरा हाल

Advertisement

कप्तान रूतुराज गायकवाड़ लगातार दूसरे शतक से मामूली अंतर से चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी और तुषार देशपांडे की उम्दा तेज गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को 78 रन से हराकर पिछले दो मैचों में हार के बाद जीत की राह पर वापसी की । पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई चेन्नई ने तीन विकेट पर 212 रन बनाये जिसमें गायकवाड़ के 54 गेंद में 98 रन शामिल थे । वहीं डेरिल मिचेल ने फॉर्म में लौटते हुए 32 गेंद में 52 रन बनाये जबकि शिवम दुबे ने 20 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेली ।

जवाब में सनराइजर्स का अति रक्षात्मक रवैया ही उस पर भारी पड़ा । देशपांडे ने शुरूआती झटके देते हुए तीन ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिये । सनराइजर्स की टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई । इस जीत के बाद चेन्नई 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई । कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के भी दस अंक है । सनराइजर्स के भी दस अंक है लेकिन वह चौथे स्थान पर है ।

जीत के लिये 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड (13) और अभिषेक शर्मा (15) के विकेट जल्दी गंवा दिये । देशपांडे ने हेड को पवेलियन भेजने के बाद शर्मा को अनमोलप्रीत सिंह (0) को रवाना किया । अभिषेक डीप प्वाइंट में कैच देकर लौटे । सनराइजर्स का स्कोर चार ओवर के बाद 40 रन पर तीन विकेट था । नीतिश रेड्डी )15) और एडेन माक्ररम (32) ने कोशिश की लेकिन रविंद्र जडेजा ने रेड्डी को पवेलियन भेजकर सनराइजर्स को एक और झटका दिया। मथीषा पथिराना ने माक्ररम को आउट किया ।

सनराइजर्स के पांच विकेट 10 . 5 ओवर में 85 रन पर निकल चुके थे । इसके बाद से टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी । इससे पहले गायकवाड़ और मिचेल ने 107 रन की साझेदारी करके चेन्नई को 35वीं बार 200 रन के पार का स्कोर दिया जो एक रिकॉर्ड है । गायकवाड़ ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाये । पारी की शुरूआत करते हुए अजिंक्य रहाणे (नौ ) सस्ते में आउट हो गए । भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में उनका विकेट लिया लेकिन गायकवाड़ ने चेन्नई की रनगति को गिरने नहीं दिया । उन्होंने गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर स्ट्रोक्स लगाकर पावरप्ले में स्कोर एक विकेट पर 50 रन तक पहुंचा दिया । गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक सिर्फ 27 गेंद में पूरा किया ।

बारहवें ओवर के बाद मैदान में जमी ओस का दोनों बल्लेबाजों ने फायदा उठाया । मिचेल ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक 29 गेंद में पूरा किया । वह इसके बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके और अगले ओवर में जयदेव उनादकट की गेंद पर डीप मिडविकेट में नीतिश कुमार रेड्डी को कैच दे बैठे । फॉर्म में चल रहे शिवम दुबे ने गायकवाड़ का बखूबी साथ निभाया । सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने चार ओवरों में 49 रन दे डाले । शतक की ओर बढते दिख रहे गायकवाड़ पर चेन्नई की गर्मी और उमस के कारण थकान हावी हो गई और आखिरी ओवर में वह टी नटराजन का शिकार हुए । दर्शकों के चहेते एम एस धोनी ने दो गेंद में पांच रन बनाये जबकि दुबे ने फुलटॉस गेंद पर चौका लगाया । आखिरी चार ओवरों में 53 रन बने ।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 April 2024 at 10:23 IST