अपडेटेड 31 March 2025 at 15:57 IST
मार डालूंगी तुझे... आउट हुए धोनी तो LIVE मैच में आगबबूला हुई ये 'मिस्ट्री गर्ल', हेटमायर मिल जाते तो बवाल हो जाता,VIDEO वायरल
CSK को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी। इस वक्त धोनी आउट हो गए। धोनी के आउट होते ही स्टैंड्स से एक फीमेल फैन का रिएक्शन तेजी से वायरल होने लगा।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2025, CSK vs RR: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) लगातार अपना दूसरा मुकाबला भी हार गई। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई को 6 रनों से हार मिली। राजस्थान और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले में आखिरी ओवर में CSK को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी।
उसी वक्त राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर ने सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का बाउंड्री लाइन के पास कैच पकड़ लिया। जिसे देखकर चेन्नई फैंस का दिल टूट गया। इस दौरान स्टैंड्स से एक 'मिस्ट्री गर्ल' का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि अगर इस फैन को एक बार हेटमायर मिल गए तो वो उन्हें (हेटमायर) मार ही डालेंगी।
धोनी ने फैंस की उम्मीदों पर फेरा पानी
दरअसल, पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा था। चेन्नई की टीम इस टारगेट को चेज करते हुए काफी संघर्ष में दिख रही थी। 129 रन पर चेन्नई सुपर किंग्स के पांच विकेट गिरने के बाद आए एमएस धोनी, फैंस को उम्मीद थी माही पिच पर आए हैं तो CSK को मैच जीता कर ही जाएंगे। इस दौरान धोनी आखिरी ओवर में कैच आउट हो जाते हैं।

CSK की फीमेल फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
धोनी 11 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा ने धोनी के हेटमायर के हाथों कैच आउट करवाया। इस दौरान स्टैंड्स में मौजूद सीएसके की फीमेल फैन गुस्से में आग बबूला हो गईं। उस मिस्ट्री गर्ल ने मुंह से तो कुछ नहीं कहा पर उनके चेहरे के भाव देखकर ऐसा लग रहा था कि अगर हेटमायर (जिन्होंने धोनी का कैच लपका था) उन्हें एक बार मिल जाएंगे तो वे उसे मार ही डालेंगी।
Advertisement
सीएसके को बैक टू बैक दो मैचों में मिली हार
इसके बाद सीएसके की इस फीमेल फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था लेकिन इसके बाद सीएसके बैक टू बैक दो मुकाबले में हार गई है। पहले सीएसके को आरसीबी ने 50 रनों से हराया उसके बाद राजस्थान ने 6 रनों से हराया।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 15:57 IST