अपडेटेड 19 April 2024 at 18:25 IST

CSK vs LSG: इकाना में चेन्नई और लखनऊ की टीमें आमने-सामने, जानें मैच से जुड़ी हर डिटेल्स

इकाना स्टेडियम में होगा चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला। मुकाबले से पहले जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और सारी डिटेल्स।

Follow : Google News Icon  
MS Dhoni and KL Rahul
MS Dhoni and KL Rahul | Image: BCCI/IPL

CSK vs LSG: आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया।

चेन्नई सुपर किंग्स के पिछले मुकाबले में एमएस धोनी ने आखिरी की चार गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़े थे और आखिरी गेंद पर 2 रन सिंगल में चुराए थे। धोनी के फैन इस मैच में उनसे ऐसे की शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। मुकाबले से पहले जानें चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड, पॉसिबल प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

LSG vs CSK: हेड टू हेड रिकॉर्ड

लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में अब तक कुल 3 बार आमने सामने आ चुकी हैं। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं। जबकि लखनऊ को सिर्फ एक मैच में ही जीत दर्ज हुई है। केएल राहुल की कप्तानी में टीम का प्रर्दशन इस साल ठीक ठाक रहा है। लखनऊ ने अब तक 6 में से 3 मुकाबले जीते हैं। उनके खाते में कुल 6 प्वाइंट्स हैं। उनका नेट रन रेट भी प्लस में है।

LSG vs CSK: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोइन अली/डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिज्वी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान। [इम्पैक्ट सब: मथीशा पथिराना]।

Advertisement

लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक/काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर/मयंक यादव। [इम्पैक्ट सब: अरशद खान/एम सिद्धार्थ]

LSG vs CSK: इकाना स्टेडियम बल्लेबाज या गेंदबाजों में से किसके पक्ष में?

आईपीएल 2024 में अब तक लखनऊ के इस मैदान पर खेले गए तीन मैचों में एक बार भी 200 का आंकड़ा पार नहीं हुआ है। एलएसजी 199 और 163 का बचाव करने में सफल रहा, लेकिन डीसी के खिलाफ 167 के अपने बचाव में विफल रहा, जो आसानी से लक्ष्य तक पहुंच गया। इस आईपीएल में तेज गेंदबाजों को यहां अधिक सफलता मिली है, उन्होंने 24.11 की औसत से 27 विकेट लिए हैं, जबकि स्पिनरों ने 31.09 की औसत से 11 विकेट लिए हैं। लखनऊ ने इस मैदान पर खेले तीनों मैचों में टॉस जीते हैं और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है, इसमें दो बार उन्हें सफलता मिली है। आज भी टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग चुन सकती है।

Advertisement

LSG vs CSK: इकाना में मौसम का हाल?

एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, लखनऊ में 19 अप्रैल को मौसम क्रिकेट मैच के लिहाज से अच्छा रहने की उम्मीद है। शाम को तापमान 29 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। आर्द्रता 22% के आसपास रहेगी। इसका मतलब है कि शुक्रवार को ओस भी कोई बड़ी भूमिका नहीं निभा सकती है। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें- मेरी गर्लफ्रेंड कहती है कि... दिग्गज खिलाड़ी पर इस कदर छाया धोनी का सुरूर, खोले घर के बड़े राज - Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 April 2024 at 18:22 IST