अपडेटेड 29 May 2023 at 17:46 IST
CSK vs GT Final: अहमदाबाद में खिली है धूप या संकट के बादल! नहीं हुआ मैच तो किसे मिलेगी ट्रॉफी?
CSK vs GT Weather Update: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर अहमदाबाद के मौसम पर टिकी है। लोग ये दुआ कर रहे हैं कि रिजर्व डे के दिन बारिश बाधा नहीं बने और उन्हें पूरा मैच देखने का मौका मिले।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2023 Final CSK vs GT Weather Update: रविवार का दिन था, आईपीएल 2023 (IPL 2023) की दो बेस्ट टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच फाइनल मैच होना था। लेकिन बारिश ने प्रशंसकों के इंतजार को और बढ़ाने का काम किया। 28 मई को गुजरात में मूसलाधार बारिश के कारण एक बॉल भी नहीं फेंकी गई और फाइनल मैच को एक दिन आगे बढ़ा दिया। अब रिजर्व डे यानि कि सोमवार, 29 मई को CSK और GT के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
अब दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर अहमदाबाद के मौसम पर टिकी है। लोग ये दुआ कर रहे हैं कि रिजर्व डे के दिन बारिश बाधा नहीं बने और उन्हें पूरा मैच देखने का मौका मिले। इस बीच फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि सोमवार को दिन में अहमदाबाद में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। लेकिन इस बीच चिंता की बात ये है कि शाम में 6 बजे से 7 बजे के करीब बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।
फाइनल नहीं हुआ तो किसे मिलेगी ट्रॉफी?
वैसे तो क्रिकेट फैंस दुआ करेंगे कि रिजर्व डे के दिन बारिश विलेन नहीं बने, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो क्या होगा ये भी जानने के लिए वो उत्साहित हैं। अगर मौसम खराब होने की वजह से फाइनल में खेल नहीं होता है तो ट्रॉफी किसे मिलेगी। आइए इसका पूरा समीकरण जानते हैं।
यह भी पढ़ें: फाइनल में अगर हुआ सुपर ओवर तो रोमांचक होगी जंग! IPL में कितनी बार देखने को मिला है ये कारनामा
Advertisement
- पहले अंपायर रात साढ़े नौ बजे तक इंतजार करेंगे। इस समय तक खेल शुरु हुआ तो ओवरों में कोई कटौती नहीं होगी। इसके बाद
- हर एक घंटा कम होने पर 14 ओवर की कटौती होगी। (रात साढ़े 10 बजे मैच शुरु हुआ तो कुल 26 ओवर होंगे, दोनों टीमें 13-13 ओवर खेलेंगी)
- रात 12 बजे के आसपास खेल शुरू हुआ तो दोनों टीमें 5-5 ओवर खेलेंगी और विजेता का फैसला होगा
- रात 12 बजे के बाद मैदान सूखा और खेल होने की संभावना बनी तो सुपर ओवर के जरिए आईपीएल 2023 के चैंपियन का फैसला होगा।
- बारिश के कारण खेल नहीं हो सका तो गुजरात की टीम चैंपियन बनेगी, क्योंकि यह टीम लीग स्टेज में 20 अंक के साथ पाइंट टेबल पर टॉप पर थी।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 29 May 2023 at 17:46 IST