अपडेटेड 15 November 2025 at 18:35 IST
IPL 2026 से पहले फैंस को लगा झटका! अब एक टीम में नहीं खेलेगी धोनी-जडेजा की जोड़ी, CSK ने रवींद्र से तोड़ा नाता; सामने आई यह वजह
Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा 2012 से सुपर किंग्स के मुख्य खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। ऑलराउंडर 2018, 2021 और 2023 में तीन आईपीएल विजेता सीएसके टीमों का हिस्सा रहे हैं। जडेजा ने सुपर किंग्स के लिए 150 से अधिक विकेट लिए हैं और टीम के लिए 2300 से अधिक रन भी बनाए हैं।
- खेल समाचार
- 4 min read

Ravindra Jadeja: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रवींद्र जडेजा के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है, जो कई लोगों को झटका भी दे सकती है। यह झटका फैंस को IPL 2026 के शुरू होने से काफी पहले ही लगा है। CSK ने एक ट्रेड डील में अपने सबसे खास और पुराने खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को टीम से बाहर कर दिया है।
सीएसके ने जडेजा को आईपीएल में राजस्थान की टीम यानी राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, CSK ने जडेजा के अलावा सैम कुरेन को भी आरआर को दे दिया है। वहीं, आरआर से सीएसके ने अपनी टीम में संजू सैमसन को शामिल किया है। राजस्थान रॉयल्स के साथ जडेजा को लेकर यह डील 14 करोड़ रुपये में हुई है।
इसके साथ ही CSK के साथ रवींद्र जडेजा का साल 2012 से चला हुआ यह सफर अब समाप्त हो चुका है। इस सफर का सीएसके के साथ नाता टूट गया है। फैंस के लिए सबसे झटके वाली बात यह है कि अब एक टीम में एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी एक साथ खेलती हुए नहीं दिखेगी। हां, यह जरूर है कि अब ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे। इस ट्रेड डील पर CSK के एमडी काशी विश्वनाथन की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने इस डील पर अपनी बात कहते हुए इसकी वजह बताई है।
जडेजा को टीम से बाहर रखना एक बहुत कठिन फैसला - एमडी
CSK की आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में CSK के एमडी काशी विश्वनाथन ने बताया है कि यह फैसला टीम प्रबंधन ने लिया है और जड्डू (रवींद्र जडेजा) को टीम से बाहर रखना एक बहुत कठिन फैसला है, जो वर्षों से सीएसके की सफलता के लिए जरूरी रहे हैं।
Advertisement
उन्होंने आगे कहा है - यह शायद सीएसके द्वारा लिए गए सबसे कठिन फैसलों में से एक था। इस समय सीएसके के बदलाव को देखते हुए, टीम प्रबंधन ने सबसे कठिन फैसला लिया। यह जरूरी है कि हम संबंधित खिलाड़ियों से विचार विमर्श करें और आपसी सहमति के बाद ही हमने यह कदम उठाया है।
सीएसके के प्रबंध निदेशक (एमडी) काशी विश्वनाथन ने कहा - यह निर्णय जडेजा और कुरेन दोनों के साथ आपसी समझ से लिया गया। हम जडेजा के असाधारण योगदान और उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत के लिए बहुत आभारी हैं। हम जडेजा और कुरेन दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
Advertisement
उन्होंने यह भी कहा - हम संजू सैमसन का भी स्वागत करते हैं, जिनका कौशल और उपलब्धियां हमारी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करती हैं। यह निर्णय बहुत सोच-समझकर, सम्मानपूर्वक और दीर्घकालिक दृष्टि से लिया गया है।
2012 से सुपर किंग्स के मुख्य खिलाड़ियों में से एक रहे हैं जडेजा
सीएसके की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, रवींद्र जडेजा 2012 से सुपर किंग्स के मुख्य खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। ऑलराउंडर 2018, 2021 और 2023 में तीन आईपीएल विजेता सीएसके टीमों का हिस्सा रहे हैं। जडेजा ने सुपर किंग्स के लिए 150 से अधिक विकेट लिए हैं और टीम के लिए 2300 से अधिक रन भी बनाए हैं।
2021 में आईपीएल जीतने वाली सीएसके टीम का हिस्सा थे सैम कुरेन
सैम कुरेन 2021 में आईपीएल जीतने वाली सीएसके टीम का हिस्सा थे। इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने आईपीएल 2020, 2021 और 2025 में सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है। कुरेन ने आईपीएल में सुपर किंग्स के लिए 28 मैचों में हिस्सा लिया है और 356 रन बनाए हैं, साथ ही 23 विकेट भी लिए हैं।
पांच आईपीएल सीजन में आरआर के कप्तान रहे हैं संजू सैमसन
संजू सैमसन अपने आईपीएल करियर में 4500 से ज्यादा रन बना चुके हैं और उनके पास अपार अनुभव है। सैमसन एक दशक से भी ज्यादा समय से आईपीएल का हिस्सा हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया है। सैमसन ने पांच आईपीएल सीजन (2021 से 2025 तक) में राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व किया है। उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स 2022 सीजन के फाइनल में पहुंची थी।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 15 November 2025 at 18:35 IST