अपडेटेड 11 April 2025 at 21:46 IST
'चेन्नई एक्सप्रेस' बनी मालगाड़ी, MS Dhoni पर लगा भयंकर दाग! ऊपर से रहाणे ने बीच मैदान 'घेर' लिया, जानें पूरा मामला
CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी।
- खेल समाचार
- 3 min read

CSK vs KKR: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हाल बद से बदतर होते जा रहा है। जब ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए तो सीएसके फैंस को निराशा तो हुई, लेकिन साथ ही एक उम्मीद जागी कि एमएस धोनी कप्तान बनते ही चेन्नई सुपर किंग्स की डूबती नैया को पार लगा देंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने CSK की कमान तो संभाली, लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने उन्हें शर्मसार कर दिया।
चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसके बाद शुरू हुई CSK की 'बेइज्जती' की कहानी। ऐसा लगा मानो चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने मैच शुरू होते ही KKR के सामने घुटने टेक दिए।
'चेन्नई एक्सप्रेस' बनी मालगाड़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी। एक समय तो लगा कि CSK की पारी 100 का आंकड़ा भी नहीं क्रॉस कर पाएगी, लेकिन शिवम दुबे ने आखिरी ओवर में दो चौके जड़कर जैसे-तैसे टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में ये सीएसके का तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है, जबकि चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ये उनका सबसे कम स्कोर है।
KKR के स्पिनरों के सामने CSK के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। आलम ये था कि महज 70 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट लगी। स्टेडियम में पहुंचे फैंस को उम्मीद थी कि एमएस धोनी बल्ले से कुछ कमाल दिखाकर चेन्नई की डूबती नैया को पार लगाएंगे, लेकिन वो भी सुनील नरेन की फिरकी में फंस गए और चेपॉक स्टेडियम में मानों मातम छा गया।
Advertisement
एमएस धोनी को रहाणे से 'घेरा'
जब एमएस धोनी बल्लेबाजी करने उतरे तो चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 14.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 72 रन था। मौके की नजाकत को समझते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी धोनी पर दबाव डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने एक स्लिप और शॉट लेग पर फील्डर लगाया और ऐसा लगा जैसे चेन्नई में टी20 नहीं बल्कि टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
फैंस को याद आए गौतम गंभीर
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एमएस धोनी को देखते ही कप्तान ने टेस्ट मैच वाली फील्डिंग लगाई हो। जब गौतम गंभीर KKR के कप्तान थे तो उन्होंने भी धोनी को पिच पर घेर लिया था। सोशल मीडिया पर फैंस दोनों मैचों की तस्वीरें शेयर कर माही और CSK को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 21:46 IST