अपडेटेड 12 April 2025 at 17:00 IST

लगातार 5 हार के बाद CSK की कहानी खत्म या पिक्चर अभी बाकी? समझें प्लेऑफ में पहुंचने का पूरा समीकरण

CSK Playoffs Chances: IPL 2025 में 6 में से 5 मैच गंवा चुकी CSK अब प्लेऑफ तक पहुंच पाएगी या नहीं? समझें समीकरण

Follow : Google News Icon  
csk playoffs chances in ipl 2025 how will ms dhoni lead team reach to playoffs after 5 defeat
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी CSK? | Image: IPLT20.COM

CSK Playoffs Scenario In IPL 2025: कहते हैं 'उम्मीद पर दुनिया कायम है।' अब उस टीम से उम्मीद करना भी लाजमी है जिसने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स की जिसकी गाड़ी आईपीएल 2025 में बीच मझदार में फंसी हुई है। CSK ने पहली बार लगातार 5 हार का स्वाद चखा है। अब सवाल ये है कि चेन्नई की डूबती नैया को एमएस धोनी पार लगा पाएंगे या नहीं? और इससे भी बड़ा सवाल ये कि 6 में से 5 मैच गंवा चुकी CSK अब प्लेऑफ तक पहुंच पाएगी या नहीं।

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के सफर की शुरुआत जीत के साथ हुई थी। अपने पहले मुकाबले में CSK ने मुंबई इंडियंस को हराया था, लेकिन इसके बाद 'चेन्नई एक्सप्रेस' जीत की पटरी से उतर गई और उन्हें लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीएसके को 8 विकेट से रौंद दिया।

प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी CSK?

पहले तो चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को ये बता दें कि हिम्मत हारने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। उनकी टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। CSK पिछले सीजन से कुछ प्रेरणा ले सकती है जहां RCB ने शुरुआती 8 मैचों में से 7 मुकाबले हारकर भी प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। चेन्नई भले ही 5 मैच हार चुकी है, लेकिन अभी भी उनके पास 8 मैच बाकी हैं।

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 16 है मैजिक नंबर

अगर CSK अपने बचे हुए सभी मैच जीत जाती है, तो वे 14 मैचों में 16 अंकों के साथ ग्रुप स्टेज का अंत करेंगे। अगर वे 14 अंकों के साथ भी लीग स्टेज का सफर समाप्त करते हैं, तो भी उनके पास प्लेऑफ में जगह बनाने का एक बाहरी मौका होगा।

Advertisement

CSK का अगला मैच कब और किससे? 

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली शर्मनाक हार को भूलकर एमएस धोनी CSK को जीत की तरफ ले जाने को बेताब होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा। 

इसे भी पढ़ें: GT vs LSG: ऋषभ पंत की बढ़ी टेंशन, टीम का सबसे धाकड़ बल्लेबाज बाहर, अचानक बेटी की बिगड़ी तबियत

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 April 2025 at 17:00 IST