अपडेटेड 17 May 2024 at 21:45 IST

‘RCB के लिए प्लान हैं…’, प्लेऑफ से पहले निर्णायक मैच पर बोले CSK के कोच ब्रावो

IPL प्लेऑफ से पहले ही RCB और CSK के बीच बड़ा मैच होने वाला है। दरअसल दोनों टीमें प्लेऑफ के टिकट के लिए एक-दूसरे से भिड़ने वाली हैं।

Follow : Google News Icon  
CSK vs RCB
CSK vs RCB के बीच मुकाबले पर बोले ड्वेन ब्रावो | Image: Instagram

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आखिरी लीग मुकाबले में गेंदबाजी की योजना बनाई है और अगर विराट कोहली एंड कंपनी इनसे निपटने में विफल रहती है तो वो अगले सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने का प्रयास कर सकते हैं।

ब्रावो CSK के तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह को अपनी योजनाओं को लागू करने में मदद कर रहे हैं। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 18 मई शनिवार को RCB और CSK के बीच ये निर्णायक मैच खेला जाएगा। ब्रावो ने मैच की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 

आपको प्रतिद्वंद्वी RCB का सम्मान करना चाहिए। गेंदबाजी ग्रुप के तौर पर हम अच्छी तरह से तैयारी कर रहे हैं, हमारे पास बहुत अच्छी योजनाएं हैं। RCB को हमारी योजनाओं को पस्त करने की कोशिश करनी होगी और अगर वे ऐसा करते हैं तो उनके लिए अच्छा है, लेकिन अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके लिए अगला सीजन है। 

इस बात से काफी खुश हैं ब्रावो

ब्रावो इस बात से खुश हैं कि सीजन में ज्यादातर समय में सीनियर गेंदबाज दीपक चाहर के न रहने के बावजूद गेंदबाजी इकाई ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा- 

Advertisement

मैं अपनी योजनाओं के बारे में नहीं बताना चाहता, लेकिन मुझे लगता है कि पिछला सीजन और मौजूदा सीजन काफी अच्छा रहा है, जिसमें काफी युवा गेंदबाज हैं। T20 क्रिकेट में आखिरी ओवर की गेंदबाजी बहुत महत्वपूर्ण है और ज्यादातर ये मैच का नतीजा तय करती है। 

बता दें कि CSK इस वक्त 13 मैचों में 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है और अगर वो RCB के खिलाफ जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में एंट्री कर लेगी। 
 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 17 May 2024 at 21:45 IST