अपडेटेड 9 April 2024 at 13:58 IST
माही भाई तब भी थे और... KKR को हराने के बाद क्यों भावुक हुए ऋतुराज? आखिर 5 साल बाद आया ये लम्हा
CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा।
- खेल समाचार
- 2 min read

Ruturaj Gaikwad CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान जरूर बदला है, लेकिन खेलने का अंदाज अभी भी पुराना है। आईपीएल 2024 में भी चेन्नई एक्सप्रेस तेजी से दौड़ रही है। सोमवार को उन्होंने अपने होमग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स को बुरी तरह धो दिया। इस मैच में CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा।
आईपीएल 2024 में KKR के खिलाफ मैच से पहले तक ऋतुराज गायकवाड़ ने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं किया था। लेकिन कहते हैं ना कि फॉर्म टेम्पररी होता है और क्लास परमानेंट। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ये साबित कर दिखाया। हालांकि, मैच के बाद वो थोड़े भावुक भी हुए। आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं।
क्यों भावुक हुए ऋतुराज गायकवाड़
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में CSK के कप्तान और स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 67 रनों की शानदार पारी खेली। 58 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 9 जबरदस्त चौके लगाए। गायकवाड़ अंत तक क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाकर ही सांस ली। मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान वो थोड़े भावुक हुए।
ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, ''आज का मैच मेरे लिए थोड़ा यादगार बन गया। जब मैंने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जड़ा था तो वो समय भी माही भाई मेरे साथ थे और आज भी हैं। हमने ऐसी ही परिस्थिति में वो मुकाबला जीता था।''
Advertisement
CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे कहा कि अजिंक्य रहाणे चोटिल हो गए और उनकी गैरमौजूदगी में पारी के अंत तक टिके रहने की जिम्मेदारी मेरी थी। पिच उतना आसान नहीं था। इस पिच पर सिक्स मारना मुश्किल था इसलिए मैंने स्ट्राइक रोटेट करने और मौका मिलने पर चौका जड़ने पर फोकस किया। बता दें कि ऐसा 5 साल बाद हुआ है जब आईपीएल में CSK के कप्तान ने अर्धशतक जड़ा हो। इससे पहले 2019 में एमएस धोनी ने ये काम किया था।
चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया
मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 137 रन बनाए। CSK के लिए स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किए। इसके बाद चेन्नई ने 17.4 ओवरों में इस लक्ष्य का पीछा कर लिया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 April 2024 at 09:31 IST