अपडेटेड 4 March 2024 at 11:44 IST
IPL 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद में बड़ा बदलाव, इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया कप्तान
IPL 2024 से पहले सभी सनराइजर्स हैदराबाद टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। SRH ने आगामी सीजन के लिए नया कप्तान नियुक्त किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Pat Cummins appointed captain of SRH for IPL 2024: IPL का रोमांच शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। टूर्नामेंट के आगाज में अब गिनती के 20 से भी कम दिन बचे हैं। ऐसे में सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं। खिताब जीतने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है।
IPL से पहले सनराइजर्स हैदराबाद टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। एक बार की IPL विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने 2024 सीजन के लिए अपना कप्तान बदल दिया है। एक दिग्गज खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और स्टार ऑलराउंडर पैट कमिंस को IPL 2024 के लिए SRH का कप्तान बनाया गया है।
बता दें कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर एडन मारक्रम की जगह पैट कमिंस को कप्तानी सौंपी गई है। SRH पिछले सीजन मारक्रम की अगुवाई में खेली थी, लेकिन IPL 2024 में हैदराबाद की टीम कमिंस के नेतृत्व में खेलेगी।
SRH ने मिनी ऑक्शन में खरीदा
Advertisement
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद का पिछला सीजन बहुत खराब रहा था। मारक्रम की कप्तानी में SRH 14 में से 10 मैच हारकर प्वॉइंट्स में 10वें यानि सबसे नीचे रही थी। इसको देखते हुए फ्रेंचाइजी ने इस बार दिग्गज खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है। SRH ने पिछले साल दिसंबर में हुए IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में बड़ा दांव लगाया था और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए की मोटी बोली लगाकर खरीदा था। इतना ही नहीं टीम ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भी टीम में शामिल किया। कमिंस की बेहतरी कप्तानी को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें कप्तान बना सकता है और अब टीम ने इसका ऐलान कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया को बनाया था चैंपियन
Advertisement
बता दें कि पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीता है। इतना ही नहीं वो अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) भी जीता चुका है और ये दोनों ही खिताब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर जीते हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 4 March 2024 at 11:23 IST