अपडेटेड 29 February 2024 at 20:46 IST
IPL 2024 के पहले ही मैच में भिड़ेंगे CSK-RCB, धोनी vs कोहली का ये है रिकॉर्ड; जानें कौन किस पर भारी?
IPL 2024 की शुरुआत CSK और RCB के मैच के साथ होने वाली है, लेकिन क्या आपको पता है कि धोनी और कोहली का एक-दूसरे के खिलाफ क्या रिकॉर्ड है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Dhoni vs Kohli Record in IPL: IPL का बेसब्री का इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस को इस बार काफी रोमांच देखने को मिलने वाला है। टूर्नामेंट का आगाज ही चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के महामुकाबले से होगा। यानि फैंस को IPL 2024 के पहले ही मुकाबले में क्रिकेट के दो दिग्गजों धोनी (Dhoni) और कोहली (Kohli) के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।
पिछले साल का चैंपियन होने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को IPL 2024 के पहले मैच की मेजबानी मिली है। CSK और RCB के बीच 22 मार्च को होने वाले मैच से टूर्नामेंट का आगाज होगा। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमी धोनी और कोहली के बीच इस भिड़ंत को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं, क्योंकि टूर्नामेंट के 16 साल लंबे इतिहास में ये सिर्फ दूसरी बार होगा, जब पहले मैच में ही धोनी और कोहली आमने-सामने होंगे। इससे पहले 2019 में दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच हुआ था, जिसमें CSK ने RCB को 7 विकेट से हराया था। ये तो रही पहले मैच की बात, IPL में दोनों टीमों के बीच अभ तक कितने मुकाबले हुए हैं, उनका क्या रिकॉर्ड है और कौन किस पर भारी पड़ा है। आइए आपको सब बताते हैं।
धोनी vs कोहली का हेड टू हेड IPL रिकॉर्ड
बता दें कि दोनों टीमों के बीच IPL में 2008 से लेकर अब तक 31 मैच हुए हैं, जिसमें 20 CSK, जबकि 10 RCB ने जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स का हाइएस्ट स्कोर 226 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सर्वाधिक स्कोर 218 रहा है। 2023 में हुए आखिरी मुकाबले में धोनी के धुरंधरों ने कोहली की पलटन को 8 रन से हराया था।
Advertisement
IPL की सबसे सफल टीमों में शुमार CSK
धोनी और कोहली की मौजूदगी की वजह से CSK और RCB IPL की सबसे लोकप्रिय टीमें हैं। दोनों खिलाड़ियों की जबरदस्त फैनफॉलोइंग के चलते उनकी फ्रेंचाइजियों के चाहने वाले बहुत हैं। इतना ही नहीं धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स IPL की सबसे सफल टीमों में भी शुमार है। मुंबई इंडियंस की तरह CSK ने भी IPL के 5 खिताब जीते हैं, जबकि RCB एक भी बार विजेता नहीं पाई है। कोहली की कप्तानी में RCB तीन बार IPL फाइनल में पहुंची है, लेकिन हर बार खिताब उठाने में असफल रही है, लेकिन इस बार कोहली और RCB के फैंस को काफी उम्मीदें हैं। बता दें कि RCB फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में खेलेगी।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 29 February 2024 at 20:09 IST