अपडेटेड 10 March 2024 at 19:39 IST

IPL से पहले KKR में फेरबदल, बाहर हुआ ये विस्फोटक बल्लेबाज; जिसे चुना वो भी कम खतरनाक नहीं

IPL 2024 सीजन से ठीक पहले KKR में बदलाव हुआ है। टीम का एक विस्फोटक बल्लेबाज टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, जिसकी जगह धाकड़ खिलाड़ी को ही चुना गया है।

Follow : Google News Icon  
IPL Franchise Kolkata Night Riders
IPL 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स में बदलाव | Image: IPL

KKR name Phil Salt as replacement for Jason Roy: दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL के आगाज में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है। टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं। कई टीमों का प्री-टूर्नामेंट कैंप भी शुरू हो गया है तो कुछ टीमों का होने वाला है। 

IPL 2024 से ठीक पहले टीमों में बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। कईयों ने कप्तान बदले हैं तो कुछ टीमों में खिलाड़ियों की अदला-बदला हुई है। इस बीच दो बार की IPL विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम में भी फेरबदल देखने को मिला है। दरअसल टीम का एक विस्फोटक खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है और उसकी जगह टीम में जिसे शामिल किया गया है, वो भी कम खतरनाक नहीं है। 

रॉय की जगह साल्ट को मिली जगह

दरअसल इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय व्यक्तिगत कारणों से आगामी 2024 IPL सीजन से बाहर हो गए हैं। उनके इस फैसले के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उनके हमवतन फिल साल्ट को टीम में शामिल किया है। 27 साल का ये खिलाड़ी जेसन रॉय से कम खतरनाक नहीं है। इसके खेलने का अंदाज भी आक्रामक है। इतना ही नहीं फिल साल्ट इंग्लैंड के लिए T20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक ठोक चुके हैं। उन्होंने दिसंबर 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 48 गेंदों पर शतक लगाया था। 

Advertisement

मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे साल्ट

IPL 2024 के लिए पिछले साल दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में फिल साल्ट अनसोल्ड रहे थे। उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब KKR ने साल्ट को उनके 1.5 करोड़ रुपए के बेस प्राइज पर टीम में शामिल किया है।पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले साल्ट का ये दूसरा IPL सीजन होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें- बजरंग पूनिया को बड़ा झटका, पेरिस ओलंपिक से कटा पत्ता; इस स्टार पहलवान का भी सपना टूटा

जेसन रॉय आईपीएल से हटे, केकेआर ने फिल साल्ट को शामिल किया

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 10 March 2024 at 19:39 IST