अपडेटेड 21 May 2024 at 18:01 IST
चेन्नई की टीम ढो रही सफेद हाथी! इस खिलाड़ी की फीस धोनी से ज्यादा लेकिन रिकॉर्ड देखकर रह जाएंगे दंग
आरसीबी से 27 रनों से हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2024 से सफर खत्म हो गया। धोनी से ज्यादा पैसा कमाने वाले दीपक चाहर को आखिर क्यों ढो रही है सीएसके?
- खेल समाचार
- 3 min read

Chennai Super Kings: आरसीबी से 27 रनों से हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2024 से सफर खत्म हो गया। इस सफर के साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि धोनी का आईपीएल सफर भी खत्म हो चुका है। हालांकि एमएस धोनी ने इस खबर को लेकर खुद कोई पुष्टि नही की है।
चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2024 से बाहर होने के बाद समय आया टीम के रिव्यू करने का। इस सीजन में टीम का प्रदर्शन अप टू द मार्क नही रहा। टीम से जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की गई थी टीम ने वैसा प्रदर्शन नही किया।
1 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हुए दीपक चाहर
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले प्लेयर्स में शामिल दीपक चाहर ने आईपीएल 2024 में आखिरी बार 1 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ चेन्नई में मुकाबला खेला था। दीपक चाहर अपने स्पेल का पहला ओवर फेंकते समय ही अपनी हैमस्ट्रिंग पकड़ ली और पवेलियन चले गए। सीएसके के मुख्य कोच ने बाद में पुष्टि की कि चोट गंभीर है और चाहर तब से खेलने के लिए मैदान पर नहीं उतरे हैं। सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले पुष्टि की कि चाहर अभी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
दीपक चाहर आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं
आरसीबी के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद से कहा कि वे पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है, परिस्थितियां बादल छाए हुए हैं और हम पहले 2-3 ओवरों में ज्यादा से ज्यादा मूवमेंट का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। कुछ प्लेयर्स चोटिल हैं और कुछ प्लेयर्स मौजूद नहीं हैं तो प्लेइंग-11 में बदलाव होगा। उस समय दीपक चाहर को लेकर गायकवाड़ ने कहा था- दीपक चाहर को टूर्नामेंट से बाहर नहीं किया गया है। वास्तव में उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करते भी देखा गया। हालांकि, वह अंतिम लीग प्रतियोगिता में मैदान पर उतरने के लिए पर्याप्त रूप से फिट नहीं हैं। अगर सीएसके इसके लिए क्वालीफाई करता है तो वह प्लेऑफ में भूमिका निभा सकते हैं।
दीपक चाहर को ढो रही है चेन्नई सुपर किंग्स
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये स्थिति आ नही पाई और टीम प्लेऑफ में पहुंच नही पाई। दीपक चाहर ने आईपीएल 2024 में आठ मैचों में पांच विकेट लिए हैं। चाहर का अभियान निराशाजनक रहा है। पावरप्ले में गेंद को स्विंग करने की क्षमता के कारण नई गेंद के साथ आमतौर पर भरोसेमंद होते थे, लेकिन वह काफी हद तक अप्रभावी रहे हैं। आंकड़े भी यही दर्शाते हैं। उन्होंने इस सीजन में आठ मैच खेले हैं, जिसमें 40.40 की औसत और 8.60 की इकॉनमी से केवल 5 विकेट लिए हैं।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 21 May 2024 at 18:01 IST