अपडेटेड 8 April 2024 at 22:59 IST

IPL 2024: केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स को बहुत बड़ा झटका, कौन करेगा भरपाई?

गुजरात टाइटंस को हराकर जीत की हैट्रिक लगाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को बहुत बड़ा झटका लगा है। LSG को बड़ा नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल हो सकता है।

Follow : Google News Icon  
IPL Franchise Lucknow Super Giants
IPL फ्रेंचाइजी LSG को बहुत बड़ा झटका | Image: IPL

IPL 2024: केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए IPL का मौजूदा सीजन अब तक बहुत शानदार गुजरा है। LSG ने रविवार को गुजरात टाइटंस को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है। टीम के लिए सब कुछ ठीक जा रहा था कि उसे बहुत बड़ा झटका लग गया है। 

केएल की LSG को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई करना शायद मुश्किल होगा। अपनी गोली की स्पीड से IPL में सनसनी मचाने वाले टीम के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को लेकर बुरी खबर आई है। 

चोट के कारण अगले मैच से हुए बाहर

दरअसल चोटिल मयंक यादव दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले मैच से बाहर हो गए हैं। वो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 12 अप्रैल को घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे। LSG के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने सोमवार को ये जानकारी दी और कहा कि वो पूरे हफ्ते चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे। बता दें कि मयंक को रविवार रात लखनऊ में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में चोट लग गई थी, हालांकि ये मैच लखनऊ ने 33 रन से जीत लिया था। 

Advertisement

मयंक पर टीम मैनेजमेंट का बयान

LSG के CEO विनोद बिष्ट ने एक बयान में कहा-

Advertisement

मयंक को पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुआ और एहतियात के तौर पर हम अगले हफ्ते तक उनका वर्कलोड मैनेज कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही मैदान पर देखेंगे। 

बिष्ट के बयान का मतलब ये है कि मयंक ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ LSG के इस हफ्ते के आखिर (14 अप्रैल) में होने वाले मैच से भी बाहर रह सकते हैं। दरअसल तेज गेंदबाजों के पेट के निचले हिस्से की चोटों को ठीक होने में ज्यादा समय लगता है। ऐसे में देखना होगा कि वो कब तक मैदान पर वापसी करते हैं।

फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए थे मयंक

मयंक गुजरात टाइटंस के खिलाफ पारी के चौथे ओवर में गेंदबाजी करने उतरे, लेकिन टीम के फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने सिर्फ एक ही ओवर डाला और इसमें वो सिर्फ दो बार 140 किमी प्रति घंटे से ज्यादा स्पीड से गेंदबाजी कर पाए। उन्होंने अपने इस ओवर में 13 रन दिए। बता दें कि मयंक इसी चोट के कारण दिल्ली के लिए हालिया रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान भी बेंच पर ही बैठे रहे थे। 

मयंक का क्रिकेट करियर देखें तो वो टखने और हैमस्ट्रिंग की चोटों से जूझते रहे हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन अपना IPL डेब्यू किया था और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सनसनी मचाई थी। इतना ही नहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपने दूसरे IPL मैच में मयंक ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला। उन्होंने इस मैच में 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, जो IPL 2024 की सबसे तेज गेंद है। मयंक ने अब तक IPL के 3 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें- IPL के बीच इस दिग्गज भारतीय ने चुन ली T20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग-11, इन खिलाड़ियों की जमकर की वकालत

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 8 April 2024 at 22:59 IST