अपडेटेड 7 May 2024 at 17:18 IST

मान नहीं रहे हर्षित राणा! भारी जुर्माना के बाद BCCI को दिया ये ताना, कोच भी रह गए दंग

'BCCI से तो बात ही मत करो...', एक मैच बैन के बाद केकेआर के हर्षित राणा ने फिर लिया बीसीसीआई से पंगा

Follow : Google News Icon  
Harshit Rana
Harshit Rana | Image: X/IPL

Harshit Rana New Video Viral: रविवार, 5 मई को केकेआर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से हराकर पॉइंट टेबल पर पहला स्थान हासिल कर लिया। केकेआर की टीम 16 अंको के साथ पॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को आउट करने के बाद से केकेआर के गेंदबाज हर्षित राणा ने होंठ पर उंगली रखकर शांत रहने का इशारा किया क्योंकि बीसीसीआई ने उनकी हरकत को देखते हुए उनपर एक मैच का बैन लगाया था। जिसके बाद से जब उन्होंने केएल राहुल को आउट किया तो चुप रहने का इशारा करते हुए कोई जश्न नही मनाया।

अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हर्षित राणा

केकेआर के हर्षित राणा का क्रिकेट करियर काफी मुश्किलों से घिरा नजर आ रहा है और इन मुश्किलों के जिम्मेदार वे खुद हैं। दरअसल हर्षित राणा का रवैया अपने विरोधी खिलाड़ियों के लिए कुछ ठीक नही है जिसके चलते वे बीसीसीआई से भी पंगे ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर्षित राणा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित से ये कहते दिख रहे हैं कि बीसीसीआई से तो बात ही मत करो।

चंद्रकांत पंडित के साथ हर्षित राणा का वीडियो वायरल

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित हर्षित राणा से बात करते हुए कह रहे हैं 19 मई वाले मुकाबले को जो कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी में है उसे पहले करा दिया जाए। इस सिलसिले में चंद्रकांत कहते हैं कि उन्हें इसके लिए पहले बीसीसीआई से बात करनी होगी तो इस पर हर्षित राणा कहते हैं कि बीसीसीआई से तो बात ही मत करो।

Advertisement
Harshit Rana: Social Media

19 मई को राजस्थान और कोलकाता में मुकाबला

19 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा। ये मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाना है। जोकि राजस्थान का दूसरा होन ग्राउंड है। आईपीएल 2024 के पॉइंट टेबल की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहले और दूसरे स्थान की रेस बनी हुई है। राजस्थान रॉयल्स 16 अंको के साथ कम रनरेट की वजह से दूसरे स्थान पर है। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स भी 16 अंको के साथ बेहतर रनरेट की वजह से पहले स्थान पर है।  

यह भी पढ़ें- 'बाबा विश्वनाथ बुलाएंगे तो आना ही होगा...', जाना था कोलकाता पहुंच गए बनारस, KKR टीम भक्ति में लीन - Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 7 May 2024 at 17:18 IST