अपडेटेड 25 March 2024 at 20:25 IST
कहां होगा IPL 2024 का फाइनल, कहां खेले जाएंगे प्लेऑफ मुकाबले? BCCI ने जारी किया पूरा शेड्यूल
BCCI की ओर से IPL 2024 के बचे हुए 53 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। IPL 2024 के प्लेऑफ मुकाबले और फाइनल कहां खेला जाएगा, इसकी घोषणा हो गई है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2024: क्रिकेट फैंस दुनिया की सबसे मशहूर T20 लीग IPL का लुत्फ उठा रहे हैं। हर दिन IPL का रोमांच देखने को मिल रहा है, लेकिन फैंस पिछले कुछ दिनों से IPL के दूसरे शेड्यूल को लेकर काफी बेसब्र थे, क्योंकि चुनाव के कारण टूर्नामेंट के शेष चरण को विदेश में आयोजित करने की अटकलें चल रहीं थी, लेकिन अब इन पूरी तरह लगाम लग गई है।
IPL का पूरा 2024 सीजन भारत में ही होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2024 का बचा हुआ शेड्यूल जारी करते हुए इसकी पुष्टि कर दी है। BCCI की ओर से सोमवार को होली के दिन IPL 2024 का शेष शेड्यूल जारी किया है। टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले कहां खेले जाएंगे और फाइनल कहां होगा। इसकी भी घोषणा हो गई है। आइए आपको सारी तारीखें बताते हैं।
यहां होगा IPL 2024 फाइनल
BCCI की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक IPL 2024 के प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जाएंगे। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर 1 खेला जाएगा, जो 21 मई को खेला जाएगा। इसके अगले ही दिन 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा और फिर IPL का काफिला चेन्नई पहुंचेगा, जहां क्वालीफायर 2 और फाइनल खेला जाएगा। चेपॉक के मैदान पर 24 मई को क्वालीफायर 2 होगा, जबकि 26 मई को फाइनल मुकाबला होगा।
Advertisement
दूसरे शेड्यूल में दिल्ली के सभी मुकाबले घर पर
बता दें कि शेष 53 मैचों के लिए जारी IPL शेड्यूल में दिल्ली कैपिटल्स अपने सभी मुकाबले घर पर खेलेगी। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली ये टीम 7 अप्रैल के बाद दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सभी लीग मैच खेलेगी। 2 अप्रैल को यहां दिल्ली कैपिटल्स सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 March 2024 at 19:25 IST