अपडेटेड 18 April 2024 at 18:33 IST

देश में IPL का रोमांच चरम पर, 12 हजार कैंसर-थेलेसीमिया रोगियों ने भी उठाया लुत्फ, BCCI की अनूठी पहल

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL मैच के दौरान कुछ खास लोग स्टेडियम पर मौजूद रहे। BCCI की ओर से 12 हजार कैंसर और थैलेसीमिया रोगियों को मैच दिखाया गया।

Follow : Google News Icon  
 BCCI hosts 12,000 cancer and thalassemia patients during IPL match
BCCI ने 12 हजार कैंसर और थैलेसीमिया रोगियों को दिखाया IPL मैच | Image: X@onlyprathamesh

IPL 2024: देश में क्रिकेट का उत्सव चल रहा है। फैंस को आए दिन रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं, जिससे दिखता है कि IPL का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। स्टेडियम खचाखच भरे हुए नजर आ रहे हैं। टिकटों की मारामारी भी देखने को मिल रही है, लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ खास मेहमानों को IPL मैच दिखाया है। 

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच बुधवार, 17 अप्रैल को खेले गए IPL मुकाबले के दौरान स्टेडियम पर स्पेशल गेस्ट दिखाई दिए। दरअसल BCCI ने बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 12,000 कैंसर और थैलेसीमिया रोगियों को IPL मैच दिखाया। इन सभी मरीजों की स्पेशल गेस्ट के रूप में मेजबानी की गई।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम ने इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस को एकतरफा अंदाज में हराया। दिल्ली ने गुजरात को पहले उसके IPL के अब तक के सबसे कम स्कोर 89 रन पर समेटा और फिर 8.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत हासिल की। इस दौरान स्टेडियम पर BCCI की अनूठी पहल के तहत 12 हजार कैंसर और थैलेसीमिया मैच देखने पहुंचे। 

दरअसल कैंसर और थैलेसीमिया के बारे में जागरुकता बढ़ाने के अभियान में BCCI सचिव जय शाह ने रक्त दाताओं और रक्तदान शिविर आयोजकों के साथ स्पेशल गेस्ट का स्वागत किया। IPL की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया- 

Advertisement

ये असाधारण पहल कैंसर और थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में काफी मददगार होगी। इससे लोगों ने मौज-मस्ती और मनोरंजन के एक बेहद जरूरी दिन का अनुभव किया। लोगों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती थी और वो अपनी पसंदीदा टीमों का उत्साह बढ़ा रहे थे। स्टेडियम में खुशी और सौहार्द का ऐसा अनूठा माहौल पहले कभी नहीं देखा गया।

बता दें कि BCCI समय-समय पर अनूठी और सकारात्मक पहल कर रहा है। क्रिकेट के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी को भी प्राथमिकता दी जा रही है, जिसका ताजा उदाहरण IPL मैच में 12 हजार कैंसर और थैलेसीमिया रोगियों की मेजबानी है। 

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका आएंगे धोनी, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने किया प्लान का खुलासा

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 18 April 2024 at 18:33 IST